साध्वी ऋतंभरा ने प्रभु राम के दरबार में गाया फगुआ गीत, भक्ति के रंग में डूबी अयोध्या

admin

साध्वी ऋतंभरा ने प्रभु राम के दरबार में गाया फगुआ गीत, भक्ति के रंग में डूबी अयोध्या

Last Updated:March 05, 2025, 19:08 ISTसाध्वी ऋतंभरा ने अयोध्या में प्रभु राम के दर्शन किए और होली खेली. उन्होंने कहा कि यह अनुभव अद्भुत था. प्रयागराज आयोजन पर विपक्ष को जवाब देते हुए उन्होंने सनातन धर्म की महत्ता बताई.X

राम मंदिर.हाइलाइट्ससाध्वी ऋतंभरा ने अयोध्या में प्रभु राम के दर्शन किए और होली खेलीप्रभु राम के साथ होली खेलकर साध्वी ऋतंभरा भाव विभोर हो गईंप्रयागराज आयोजन पर साध्वी ऋतंभरा ने विपक्ष को जवाब दियाअयोध्या: 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद प्रभु राम अयोध्या में विराजमान हो चुके हैं. उनके विराजमान होने के बाद देश-विदेश से राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में राम मंदिर आंदोलन से लंबे समय तक जुड़ी रहीं हिंदूवादी कथावाचक साध्वी ऋतंभरा भी प्रभु राम के दरबार पहुंचीं, जहां उन्होंने दर्शन-पूजन किया, प्रभु राम के साथ होली खेली और भक्ति भाव से होली के गीत गाए.अयोध्या पहुंचकर साध्वी ऋतंभरा प्रभु राम के दर्शन कर भाव-विभोर हो गईं और ‘जय श्री राम’ के जयकारे लगाए. उन्होंने बताया कि प्रभु राम के दर्शन करना अद्भुत अनुभव रहा. खास बात यह रही कि उनके गालों पर होली का रंग भी लगा हुआ था. जब साध्वी ऋतंभरा ने इस बारे में मंदिर के पुजारी से पूछा तो उन्होंने बताया कि होली प्रारंभ हो चुकी है, और यह रंग होली के प्रसाद स्वरूप प्रभु राम को अर्पित किया गया है.साध्वी ऋतंभरा ने कहा, “प्रभु राम के सामने खड़े होकर भक्ति भाव से मैंने भी एक होली गीत गाया— ‘होली खेले रघुबीरा’. यह पल अविस्मरणीय था.”

प्रयागराज के आयोजन पर विपक्ष को दिया जवाबप्रयागराज में हुए सफल आयोजन पर साध्वी ऋतंभरा ने कहा कि विपक्ष द्वारा लगाए गए आरोपों का उत्तर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट रूप से दे दिया है. उन्होंने कहा, “सनातन धर्म को समझने के लिए संवेदनशीलता आवश्यक है. सनातन एक भाव जगत है, जहां 45 दिनों में 65 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाते हैं, जो संपूर्ण विश्व के लिए एक चमत्कार से कम नहीं.”उन्होंने आगे कहा कि “ऐसे आयोजन हमारी सांस्कृतिक धरोहर को संजोने और सनातन परंपराओं को आगे बढ़ाने का माध्यम हैं.”
Location :Ayodhya,Faizabad,Uttar PradeshFirst Published :March 05, 2025, 19:07 ISThomeuttar-pradeshसाध्वी ऋतंभरा ने प्रभु राम के दरबार में गाया फगुआ गीत, भक्ति में डूबी अयोध्या!

Source link