Last Updated:January 16, 2025, 07:28 ISTHarsha Richariya News: साध्वी हर्षा रिछारिया की मां ने उनकी शादी को लेकर कहा कि अपनी बेटी की शादी के बारे में सोच रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि हर्षा जो साध्वी का वस्त्र पहना हुआ है, वो उन्होंने खुद तैयार किया था.सोशल मीडिया पर वायरल हुईं हर्षा रिछारिया.शिवाकांत आचार्य/भोपालः प्रयागराज महाकुंभ में अपनी खूबसूरती को लेकर सुर्खियां बटोरने वालीं मॉडल और एंकर हर्ष रिछारिया भोपाल की रहने वाली हैं. भोपाल में उनके माता-पिता से न्यूज़18 बातचीत की तो उन्होंने अपनी बेटी के इस तरह फेमस होने पर खुशी जताई. लेकिन उन्हें इस बात का भी दुख है कि लोग हर्षा को साध्वी के तौर प्रचारित और ट्रोल कर रहे हैं. जबकि वह कामकाजी पढ़ी-लिखी लड़की हैं और मॉडलिंग करती हैं. लेकिन हर्षा की अध्यात्म में बचपन से ही रुचि है इसलिए कुंभ प्रयागराज पहुंची है और वहां सनातन के लिए काम कर रही हैं.
हर्षा की मां बताती हैं, ‘हर्षा का कहना है वह सनातन धर्म के प्रचार के लिए लगातार काम करेगी, युवाओं को सनातन के प्रति जोड़ने का काम करेगी. हम हर्षा की शादी का विचार कर रहे हैं.’ गौरतलब है कि हर्षा जो साध्वी के कपड़े पहनकर वायरल हुई हैं. वह कपड़े उनकी मां ने खुद अपने हाथों से सिलकर हर्षा को दिए हैं. हर्षा की मां खुद हर्षा बुटीक नाम से बुटीक चलती हैं. हर्षा पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और सुर्खियां बटोर रही हैं.
हर्षा रिछारिया ने यह कई बार कहा है कि वो फिलहाल साध्वी नहीं हैं. साध्वी का नाम सोशल मीडिया से मिला है. वह अभी आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंदगिरी महाराज की शिष्या हैं. हर्षा का कहना है कि उन्होंने सांसारिक जीवन और अपनी महत्वकांक्षाओं को त्यागकर अध्यात्म का जीवन चुना. महाकुंभ में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि उन्हें जो कुछ पाना था, वह छोड़कर यह वेश धारण की हैं. अब उन्हें केवल शांति और भक्ति चाहिए.
महाकुंभ में हर्षा का वीडियो वायरल होने के बाद उनके पुराने फोटोज और वीडियो भी ट्रेंड करने लगे. वीडियो में साध्वी की वेशभूषा और आत्मविश्वास को देख लोग उनकी यात्रा के बारे में चर्चा कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर करीब 667K फॉलोअर्स थे. वहीं एक दिन में 14 जनवरी को उनके फॉलोअर्स की संख्या में अचानक इजाफा हुआ, जो 1 मिलियन तक पहुंच गया. यानी एक दिन में हर्षा के 3 लाख 33 हजार फॉलोअर्स बढ़े हैं.
First Published :January 16, 2025, 07:28 ISThomemadhya-pradeshसाध्वी हर्षा की कब होगी शादी? मां ने बताई जरूरी बात, कहा- बेटी पर होता है गर्व