‘साधु-संत गांजा फूंकते हैं’ अफजाल अंसारी के विवादित बोल, नेम प्लेट का किया स्वागत लेकिन…

admin

'साधु-संत गांजा फूंकते हैं' अफजाल अंसारी के विवादित बोल, नेम प्लेट का किया स्वागत लेकिन...

गाजीपुर. गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी ने साधु-संतों को लेकर विवादित टिप्पणी की है. सपा सांसद ने कहा कि गांजा अवैध है लेकिन लोग खुलेआम गांजा पीते हैं. बड़े-बड़े धार्मिक कार्यक्रमों मे लोग गांजा पीते है. लोग भांग-गांजा को भगवान का प्रसाद कह कर पी रहे है. गांजा भगवान का प्रसाद है तो अवैध और गैरकानूनी क्यों है. अफजाल ने कहा कि गांजा कानूनन अवैध है तो पीने की छूट क्यों, ये दोहरी नीति है. अफजाल ने कहा कि कुंभ में एक मालगाड़ी गांजा चला जाये तो खप जाएगा. साधु-सन्त, महात्मा और समाज के बहुत लोग गांजा बड़े शौक से पीते हैं. मेरी मांग है कि इसको कानून का दर्जा दे दीजिये.

‘तिरुपति बालाजी लड्डू प्रकरण प्रोपेगंडा है’इसी तरह दुकानों पर दुकानदारों के नेम प्लेट के नियम पर बोलते हुये अफजाल ने कहा कि हमें इस पर कोई आपत्ति नहीं है. हम स्वागत करते हैं लेकिन हमारा निवेदन है कि सरकार अल कबीर का नाम, जाति, धर्म डिस्क्लोज करे. अफजाल ने कहा कि देश के 10 सबसे बड़े बीफ एक्सपोर्टर भी अपना नाम बताए. तिरुपति बालाजी मंदिर मे लड्डू प्रकरण पर बोलते हुए अफजाल अंसारी ने कहा कि ये प्रोपेगंडा जानबूझकर फैलाया जा रहा है. अफजाल ने कहा कि यह बात सामने आयी कि लड्डू मे एनिमल फैट है. लड्डू मे एनिमल फैट पाया जाना अस्वाभविक नहीं है. गाय-भैंस के दूध के मक्खन, घी से ही लड्डू बना. मेरी समझ से देशी घी से ही लड्डू बने हैं, ऐसे मे एनिमल फैट पाया जाना कोई बड़ी बात नहीं है. अफजाल ने कहा कि कोई क्यों और किस वजह से इतना बड़ा पाप करेगा.

युवक ने कराई 2 लाख की FD, आ गया करोड़ों का नोटिस, इनकम टैक्स ऑफिस से मिला ये जवाब

‘झूठी कहानी बनाकर एनकाउंटर हो तो वो गलत है’यूपी में एनकाउंटर पर बयानबाजी पर बोलते हुये अफजाल ने कहा कि किसी कार्रवाई का विरोध मकसद नहीं है. मकसद यह है कि कार्रवाई सही हो. हमारा कानून किसी को इजाजत नहीं देता कि कहानी बनाकर किसी को मार दिया जाए जबकि सदन मे ‘ठोको डायलाग’ प्रदेश के मुखिया का ही था. अफजाल ने कहा कि सभी को अपनी रक्षा का अधिकार है. अगर सही मुठभेड़ है तो वो ठीक है लेकिन झूठी कहानी बनाकर मुठभेड़ हो तो वो गलत है. एनकाउंटर को जाति के चश्मे से देखने की जरूरत नहीं है. प्रदेश की जनता ऐसी कार्रवाई को विधि सम्मत नहीं मानती. शराब तस्करी पर बोलते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि सीएम नई शराब की दुकाने बंद कराएं. किस धर्म मे कहा गया है कि शराब की दुकानों का विस्तार हो.
Tags: Ghazipur news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 27, 2024, 01:34 IST

Source link