ठंड के मौसम में बीमारियों का जैसे अंबार सा लग जाता है. तापमान में गिरावट और सुर्ख हवाओं से अच्छे-अच्छे लोगों की हालात बिगड़ने लगती है. ऐसे में बीमारियों से कौन नहीं बचना चाहता है. लेकिन इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण ऐसा हो पाना बहुत मुश्किल हो जाता है. इससे व्यक्ति ने केवल जल्दी-जल्दी बीमार पड़ता है. बल्कि उसका जीवनकाल भी प्रभावित होता है.
इसलिए एक हेल्दी लाइफ के लिए इम्यूनिटी का मजबूत होना बहुत जरूरी है. यह आप बहुत आसानी से नेचुरल और घर में मौजूद चीजों से कर सकते हैं. सद्गुरु भी इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए एक ऐसे ही घरेलू नुस्खे को करने की हिदायत देते हैं.
इन चीजों से तैयार करें इम्यूनिटी बूस्टर
शहदआंवलाकुटी हुई काली मिर्च
ऐसे तैयार करें इम्यूनिटी की दवा
नेचुरल इम्यूनिटी बूस्टर तैयार करने के लिए सबसे पहले शहद में आंवला और काली मिर्च को रातभर के लिए भिगोकर छोड़ दें.
इसे भी पढ़ें- इम्यूनिटी की ढाल को तोड़कर रख देंगी ये गलतियां, न्यूट्रिशनिस्ट ने बताया बीमारियों से बचने का उपाय
रोज ऐसे करें सेवन
शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए शहद, आंवला और काली मिर्च के मिश्रण को हर दिन तीन चम्मच खाएं. बेहतर रिजल्ट के लिए खाली पेट इस इसका सेवन ज्यादा अच्छा होता है.
शहद, आंवला और काली मिर्च ही क्यों
शहद – इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटीमाइक्रोबियल और एंटी ऑक्सीडेंट गुण होता है जो इसे श्वसन तंत्र के लिए बहुत फायदेमंद बनाता है.
आंवला- इसमें विटामिन सी भरपूर मात्रा में मौजूद होता है, जो कि बॉडी को बीमारी से रिकवर में तेजी से मदद करने के लिए जाना जाता है.
काली मिर्च- काली मिर्च में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है, जो बॉडी को डिटॉक्स करके बीमारी से दूर रखता है.
इसे भी पढ़ें- ठंड में रोज खाली पेट आंवला शॉट पीने के 5 जबदस्त फायदे, जानें बनाने का तरीका
मिलेंगे ये फायदा भी
यदि आप नियमित शहद, आंवला और काली मिर्च के मिश्रण का सेवन करते हैं, तो इससे मजबूत इम्यूनिटी के साथ खराब ब्लड सर्कुलेशन, दिल की बीमारियों और हाई कोलेस्ट्रॉल का जोखिम कम होता है.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.