Sachin Tendulkar world record is in danger England batsman joe root will destroy it Virat Kohli is far behind | खतरे में सचिन तेंदुलकर का यह महारिकॉर्ड, इंग्लैंड का बल्लेबाज कर देगा ध्वस्त! विराट कोहली कोसों दूर

admin

Sachin Tendulkar world record is in danger England batsman joe root will destroy it Virat Kohli is far behind | खतरे में सचिन तेंदुलकर का यह महारिकॉर्ड, इंग्लैंड का बल्लेबाज कर देगा ध्वस्त! विराट कोहली कोसों दूर



Sachin Tendulkar World Record: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे बड़े रिकॉर्डधारी हैं. उनके नाम ऐसे-ऐसे रिकॉर्ड दर्ज हैं जो बहुत कम लोग ही जानते हैं. तेंदुलकर ने अपने करियर में 200 टेस्ट खेले और 15921 रन बनाए. उनके नाम टेस्ट में सबसे ज्यादा 51 शतक लगाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है. एक खिलाड़ी जिसकी तुलना सचिन से की गई वो हैं विराट कोहली. वह वनडे में शतकों से लेकर कई सचिन के रिकॉर्ड्स तोड़ चुके हैं. लेकिन टेस्ट मैचों में काफी पीछे हैं.
तेंदुलकर के करीब पहुंचे रूट
सचिन के कई रिकॉर्ड के करीब अब कोहली नहीं बल्कि इंग्लैंड के जो रूट पहुंच गए हैं. पिछले 2-3 सालों में अपने स्तर को उन्होंने काफी ऊंचा किया और तेजी से रन बनाए. रूट अब तेंदुलकर के एक और अहम रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं और अगर इसी तरह खेलते रहे तो उसे भी तोड़ देंगे. सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे अधिक रन (50+ स्कोर) बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. अब यह खतरे में और जो रूट इसके करीब पहुंच गए हैं.
ये भी पढ़ें: गजब: 1 साल में 9 टेस्ट शतक, PAK क्रिकेटर ने रच दिया था इतिहास, सचिन-कोहली भी नहीं तोड़ पाए रिकॉर्ड
सबसे आगे सचिन तेंदुलकर
सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 119 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है. इनमें उन्होंने 51 शतक और 68 अर्धशतक जड़े हैं. तेंदुलकर का औसत टेस्ट में 53.78 का रहा. उनके बाद सबसे ज्यादा बार 50 या अधिक का स्कोर बनाने वाले प्लेयर साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस हैं. उन्होंने 103 बार ऐसा किया है. कैलिस ने 166 टेस्ट की 280 पारियों में 45 शतक और 58 अर्धशतक लगाए. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने 168 मैचों की 287 पारियों में 41 शतक और 62 अर्धशतक लगाए. इस तरह उन्होंने भी 103 बार 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है.
ये भी पढ़ें: ​टेस्ट क्रिकेट को मिल गए 3 फ्यूचर सुपरस्टार, खूंखार बल्लेबाजी से खोल कर रख देते हैं गेंद के धागे
द्रविड़ से आगे निकल सकते हैं रूट
तेंदुलकर को पीछे छोड़ने से पहले जो रूट भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ सकते हैं. द्रविड़ ने 99 बार टेस्ट में 50 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है. उन्होंने 164 टेस्ट की 286 पारियों में 52.31 की औसत से 13288 रन बनाए. इस दौरान 36 शतक और 63 अर्धशतक जड़े. जो रूट उनके सबसे करीब हैं. रूट ने 144 टेस्ट की 263 पारियों में 12131 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 32 शतक और 64 अर्धशतक लगाए हैं. रूट ने 96 बार टेस्ट क्रिकेट में 50 या उससे अधिक रन की पारी खेली है. द्रविड़ से आगे निकलने के लिए उन्हें सिर्फ 4 और ऐसी पारियों की आवश्यकता है. वहीं, सचिन को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें 24 बार 50+ स्कोर को पार करना होगा.
ये भी पढ़ें: ​रोहित शर्मा और मुंबई इंडियंस की राहें होंगी अलग? IPL नहीं जीतने वाली 2 टीमों ने गड़ाई नजरें
स्मिथ और विराट काफी पीछे
एक्टिव क्रिकेटर्स की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ, न्यूजीलैंड के केन विलियम्सन और भारत के विराट कोहली अभी जो रूट से भी काफी पीछे हैं. स्मिथ ने 109 टेस्ट में 32 शतक और 41 अर्धशतक लगाए हैं. इस तरह उनके नाम 50+ स्कोर की संख्या 73 है. दूसरी ओर, विलियम्सन ने 100 टेस्ट मैचों में 32 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 66 बार टेस्ट में 50+ स्कोर बनाए हैं. विराट कोहली की बात करें तो उन्होंने 113 टेस्ट की 191 पारियों में 8848 रन बनाए हैं. विराट का औसत 49.15 का रहा है. उन्होंने 29 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं. कोहली ने टेस्ट में 59 बार 50 या उससे अधिक रन की पारी खेली है.



Source link