Champions Trophy Unique Record: भारतीय क्रिकेट टीम अगले साल होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार फिर खिताब जीतने की कोशिश करेगी. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया की नजरें इस टूर्नामेंट में 11 साल पुराने सूखे को खत्म करने पर होंगी. 2017 में टीम इंडिया विराट कोहली की कप्तानी में फाइनल हार गई थी. उसे खिताबी मुकाबले में पाकिस्तान ने हराया था. टूर्नामेंट 8 साल बाद वापस लौटा है और अब टीम इंडिया अपने मैच दुबई में खेलेगी. उसने सुरक्षा चिंताओं के कारण पाकिस्तान का दौरा करने से इनकार कर दिया था.
सचिन-गांगुली जीत चुके हैं आईसीसी खिताब
2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारत ने आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. तब से टीम इंडिया इस खिताब से दूर रही है. इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के एक पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश करेंगे. सचिन और गांगुली 2002 में श्रीलंका के साथ संयुक्त विजेता रहने वाली टीम के सदस्य थे. दोनों ने मिलकर कई रिकॉर्ड टूर्नामेंट में बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: कर्मा इज रियल…श्रेयस अय्यर के दावों पर मचा बवाल, पूर्व क्रिकेटर ने दिखाया आईना
सचिन और गांगुली का रिकॉर्ड
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में भारत के लिए सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली हैं. दोनों ने इस टूर्नामेंट में 141-141 रन की पारी खेली थी. सचिन ने 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और गांगुली ने 2000 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था. अब तक यह रिकॉर्ड कायम है.
ये भी पढ़ें: दूध से मक्खी की तरह टीम इंडिया से बाहर निकाला गया दिग्गज क्रिकेटर, खत्म हो गया करियर! BCCI पर उठे सवाल
विराट और रोहित की चुनौती
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ही इस रिकॉर्ड को तोड़ने की क्षमता रखते हैं. विराट कोहली के नाम वनडे में 183 रन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है और वे दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वहीं, रोहित शर्मा के नाम वनडे में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ एक मैच में 264 रन की विशाल पारी खेली थी. दोनों का यह आखिरी चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट हो सकता है. ऐसे में देखना है कि विराट और रोहित का प्रदर्शन कैसा रहता है.