SA vs NZ Temba Bavuma heart was broken after defeat in the semi-finals told the biggest reason for the defeat | SA vs NZ: सेमीफाइनल में हार के बाद टूटा तेम्बा बावुमा का दिल, बताई हार की सबसे बड़ी वजह

admin

SA vs NZ Temba Bavuma heart was broken after defeat in the semi-finals told the biggest reason for the defeat | SA vs NZ: सेमीफाइनल में हार के बाद टूटा तेम्बा बावुमा का दिल, बताई हार की सबसे बड़ी वजह



ICC Champions Trophy 2025: साउथ अफ्रीका की टीम को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 362 रन का पहाड़ स्कोर खड़ा किया. इतने बड़े रन के दबाव में अफ्रीकी टीम के विकेट लगातार गिरते रहे. पूरी टीम 50 ओवर में 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी. इस हार के बाद अफ्रीकी टीम के कप्तान तेम्बा बावुमा का दिल टूट गया.
बावुमा को इस बात का मलाल
बावुमा ने हार के कारणों को बताते हुए कहा कि उनकी टीम अगर संभलकर बल्लेबाजी करती तो मैच जीत सकते हैं. उन्हें इस बात का मलाल है कि वह काफी देर तक टिकने के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाए. बावुमा 71 गेंद पर 76 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, रसी वान डर डुसेन ने 66 गेंद पर 69 रन बनाए. अफ्रीकी कप्तान का मानना है कि अगर एक-दो बड़ी साझेदारियां बन जाती तो उनकी टीम टारगेट के करीब पहुंच सकती थी.
तेम्बा बावुमा ने क्या कहा?
बावुमा ने कहा, ”मुझे लगता है कि यह (टारगेट) औसत से ऊपर था. शायद अगर यह 350 होता, तो हम स्कोर का पीछा करने के लिए खुद को तैयार कर लेते. आज हमारे पास एक या दो साझेदारियां थीं, लेकिन हमें मेरी या डुसेन की जरूरत थी. उनके दो बल्लेबाजों ने जो किया, उसे दोहराना था. उन्होंने वास्तव में हमें शुरू से ही दबाव में डाल दिया, जिस तरह से वे शुरुआत में ऑफ-साइड को भेदने में सक्षम थे और जिस तरह से उन्होंने बीच के ओवरों में खेला. उन्हें बधाई, उनके बल्लेबाजों, रचिन और विलियम्सन और यहां तक ​​कि आने वाले बल्लेबाजों, डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स को भी श्रेय दिया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: IPL शुरू होने से पहले ही बढ़ी BCCI की टेंशन, कोलकाता-लखनऊ मैच पर छाए संकट के बादल
‘हमें अधिक निर्णायक होना था’
अफ्रीकी कप्तान ने आगे कहा, ”हम 125/1 पर थे. मैं और डुसेन अभी भी बल्लेबाजी कर रहे थे. दुर्भाग्य से हम उनके लिए वह आधार नहीं बना पाए. जैसा कि मैंने शुरुआत में कहा था. हमें अधिक निर्णायक होना था. हमें खेल के महत्वपूर्ण क्षणों का ध्यान रखना था.”
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को पीटने के बाद विराट को आईसीसी रैंकिंग में बड़ा फायदा, रोहित शर्मा को हुआ नुकसान
मिलर पर भारी रचिन और विलियम्सन का शतक
न्यूजीलैंड के 363 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम डेविड मिलर (नाबाद 100 रन, 67 गेंद, 10 चौके, चार छक्के) के शतक के बावजूद नौ विकेट पर 312 रन ही बना सकी. वान डेर डुसेन और बावुमा ने दूसरे विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी भी की. इससे पहले न्यूजीलैंड ने  रचिन रविंद्र (108 रन, 101 गेंद, 13 चौके, एक छक्का) और केन विलियम्सन (102 रन, 94 गेंद, 10 चौके, दो छक्के) के शतक और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 164 रन की साझेदारी से छह विकेट पर 362 रन बनाए. ग्लेन फिलिप्स (नाबाद 49, 27 गेंद) और डेरिल मिचेल (49 रन, 37 गेंद) ने अंत में पांचवें विकेट के लिए 30 गेंद में 57 रन जोड़कर टीम का स्कोर 350 रन के पार पहुंचाया.



Source link