Agency:News18HindiLast Updated:February 20, 2025, 00:54 ISTKaushambi News : कौशांबी में लव जिहाद का मामला सामने आया है. आरोप है कि रहमान अली ने नाबालिग हिंदू लड़की को अगवा कर मस्जिद में जबरन धर्मांतरण कराया है. पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया, लेकिन आरोपी फरार है. इधर,…और पढ़ेंकौशाम्बी से बड़ा मामला सामने आया है. हाइलाइट्सकौशांबी में लव जिहाद का मामला सामने आया।पुलिस ने नाबालिग लड़की को सकुशल बरामद किया।आरोपी रहमान अली अभी फरार है।कौशांबी. जिले में लव जिहाद का एक बड़ा मामला सामने आया है. परिजनों का आरोप है कि घर से स्कूल जा रही उनकी नाबालिग बेटी को रहमान अली नाम के मुस्लिम शख्स ने रास्ते से बहला फुसलाकर अगवाकर लिया और इलाके के एक मस्जिद में लेजाकर उसका जबरन धर्मांतरण करा दिया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर अगवा हुई नाबालिग हिंदू को सकुशल बरामद कर लिया. हालांकि आरोपी रहमान अली अभी फरार है. पुलिस का कहना है कि लड़की के कोर्ट के सामने बयान कराए जाएंगे, इसके बाद कानून के अनुसार कार्रवाई होगी.
एएसपी राजेश कुमार सिंह का दावा है कि आरोपी को जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. घटना पश्चिम शरीरा थाना इलाके की है. उधर, लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं पर हिंदुवादी संगठनों ने कड़ा ऐतराज जताया है. वीएचपी के जिला सहमंत्री वेद प्रकाश सत्यार्थी ने अपना बयान जारी कर चेतावनी दी है कि यदि 24 घंटे के अंदर घटना में शामिल सभी आरोपी को पुलिस अरेस्ट कर जेल नहीं भेजती तो हिंदुवादी संगठनों के लोग सड़कों पर उतर कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
पीड़िता के बयान के आधार पर रहमान अली नाम के शख्स को आरोपी बनायाएएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पश्चिम शरीरा थाना में 15 फरवरी को एक शिकायत मिली थी एक नाबालिग लड़की कहीं चली गई है. इस सूचना पर केस दर्ज कर लड़की को सकुशल बरामद कर लिया गया है. पीड़िता के बयान के आधार पर रहमान अली नाम के शख्स को आरोपी बनाया गया है. जल्द ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. वहीं, परिजनों ने बताया कि उनकी 13 साल की नाबालिग बेटी 15 फरवरी को स्कूल जाने के लिए घर से निकली. जब शाम तक घर वापस नहीं पहुंची तो स्कूल में पता किया गया. स्कूल जाने पर पता चला कि उनकी बेटी तो स्कूल पहुंची ही नहीं. फिर उन्होंने मामले में पुलिस से शिकायत की.
मस्जिद में जबरन धर्मांतरण और कर लिया निकाहपरिजनों ने बताया कि 18 फरवरी को उन्हें पता चला कि बाकरगंज का रहने वाला रहमान अली नाम का शख्स उनकी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर रास्ते से अगवा कर लिया था और इलाके के एक मस्जिद में ले जाकर जबरन धर्मांतरण करा दिया. उनकी बेटी से जबरन निकाह कर के वह घर में रखा है. इस सूचना पर पुलिस ने आरोपी के घर से अगवा लड़की को सकुशल बरामद कर लिया, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गया है. पुलिस के अधिकारी जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा कर रहे हैं.
Location :Kaushambi,Uttar PradeshFirst Published :February 20, 2025, 01:14 ISThomeuttar-pradeshनाबालिग छात्रा को मस्जिद लेकर गया मौलाना, मचा हड़कंप तो…, दौड़ी पुलिस