सड़क सुरक्षा पर सीएम योगी करेंगे बड़ी बैठक, दुर्घटना कम करने के रोडमैप पर होगी चर्चा

admin

यूपी के किसानों के लिए वरदान साबित हो रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, 654 करोड़ का हुआ भुगतान



लखनऊ. उत्‍तर प्रदेश में हर साल सड़क दुर्घटानओं में हजारों लोगों की जान चली जाती है. ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार (18 मई) को बड़ी बैठक करने जा रहे हैं. यूपी सरकार जल्द ही दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के ल‍िए सड़क सुरक्षा का विशेष अभियान शुरू करने जा रही है.
इस अभियान की कार्ययोजना पर विमर्श के लिए हो रही इस बैठक में दर्जन भर विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ सर्किल स्तर तक के पुलिस अधिकारियों, डिप्टी कलेक्टरों, नगर आयुक्तों, नगर पालिकाओं के अधिशासी अधिकारियों की भी वर्चुअल उपस्थिति होगी.
ये भी पढ़ें- यूपी में अब किसी नए मदरसों को नहीं मिलेगा सरकारी अनुदान, योगी सरकार ने लिया बड़ा फैसला
यह बैठक बुधवार शाम 6.30 बजे होगी, जिसमें सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अंतर्विभागीय समन्वय के साथ वृहद अभियान पर चर्चा होगी. इस दौरान सड़क सुरक्षा अभियान के तहत जनता को जागरूक करके दुर्घटनाओं को कम से कम करने के मुद्दे पर विचार किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- यूपी के विधान परिषद में शून्य पर सिमटने वाली है कांग्रेस, पहली बार ऐसा बुरा हाल

सीएम योगी ने बीते दिनों कहा था कि सड़क सुरक्षा के विभिन्न घटकों जैसे रोड इंजीनियरिंग, प्रवर्तन कार्य, ट्रामा केयर और जनजागरूकता के सम्बंध में विशेष प्रयास की जरूरत है. उन्होंने कहा था को ट्रैफिक नियमों के पालन का संस्कार बच्चों को शुरुआत से ही दी जानी चाहिए। ऐसे में यातायात नियमों के संबंध में प्रधानाचार्यों/प्राचार्यों/विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण कराया जाए। यही नहीं, अभिभावकों के साथ भी विद्यालयों में बैठक होने चाहिए.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |Tags: Road accident, Road Safety Tournament, UP news, Yogi adityanathFIRST PUBLISHED : May 18, 2022, 11:07 IST



Source link