India vs England 1st ODI: टीम इंडिया ने 6 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज किया. इंग्लैंड ने टॉस जीता और बैटिंग करने उतर गई. भारत की तरफ से गेंदबाज भूखे शेर की तरह टूट पड़े. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी फिरकी जादू चलाकर इतिहास रच दिया है. उन्होंने कपिल देव के क्लब में शानदार एंट्री की. नागपुर में जडेजा ने 3 विकेट लेते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे कर लिए हैं.
कपिल देव के नाम महारिकॉर्ड
भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 हजार या उससे ज्यादा रन और 600 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले कपिल देव एकमात्र भारतीय ऑलराउंडर थे. उन्होंने अपने करियर में 9031 रन बनाए और 687 इंटरनेशनल विकेट झटके हैं. अब जडेजा भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. जडेजा ये कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय ऑलराउंडर साबित हुए.
जडेजा ने झटके तीन विकेट
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवींद्र जडेजा संघर्ष करते नजर आए थे. लेकिन रणजी ट्रॉफी में जबरदस्त वापसी की और जलवा बिखेरा. अब नागपुर में भी जडेजा की फिरकी का कमाल देखने को मिला. उन्होंने 3 अहम बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. जडेजा के अलावा हर्षित राणा ने भी 3 विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड ने जोस बटलर और जैकब बेथेल की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत के सामने 249 रन का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें… चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया पर मुसीबतों का पहाड़, स्क्वाड से गायब 3 चैंपियन, एक ने लिया संन्यास
रोहित का फ्लॉप शो जारी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म का अता-पता नहीं है. टीम इंडिया ने अपने 2 विकेट 50 से पहले ही गंवा दिए. कप्तान रोहित शर्मा 2 के स्कोर पर आउट हुए जबकि डेब्यूटेंट यशस्वी जायसवाल 15 रन पर अपना विकेट दे बैठे. लेकिन श्रेयस अय्यर ने दमदार बैटिंग की बदौलत टीम को पटरी पर ला दिया.