Ruturaj Gaikwad Prasidh Krishna and Arshdeep Singh not first choice for sikhar dhawan in ind vs wi | धवन-द्रविड़ पहले ही मैच में इन खिलाड़ियों का तोड़ेंगे दिल, ना चाहते हुए भी Playing 11 से करेंगे बाहर!

admin

Share



India vs West Indies 1st Odi: भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से होने जा रही है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शिखर धवन के हाथों में रहने वाली है. धवन के सामने मैच से पहले सबसे बड़ी चुनौती टीम की प्लेइंग 11 चुनना रहने वाली है. टीम में 3 खिलाड़ी ऐसे भी शामिल हैं जिनके लिए पहले मैच में जगह बनाना काफी मुश्किल रहने वाला है, धवन ना चाहते हुए भी इन खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 से बाहर कर सकते हैं. 
इस ओपनर के लिए जगह बनाना मुश्किल 
इस दौरे पर टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत कप्तान शिखर धवन खुद करते दिखाई देंगे. उनके साथ पारी का आगाद करने के बड़े दावेदार शुभमन गिल और ईशान किशन हैं. ऐसे में युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का पहले वनडे में बाहर बैठना तय दिखाई दे रहा है. ऋतुराज गायकवाड़ को पिछले कुछ समय से टीम में लगातार मौका मिल रहा था, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके थे. वे आयरलैंड के दौरे पर चोटिल भी हुए थे इसलिए शिखर धवन उन्हें पहले मैच की प्लेइंग 11 से बाहर कर सकते हैं. 
इस गेंदबाज ने सेलेक्टर्स को किया निराश 
युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा बने थे, लेकिन वे इस दौरे पर काफी महंगे साबित हुए थे.  प्रसिद्ध कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 26, दूसरे वनडे में 53 और तीसरे वनडे में 48 रन लुटाए थे. उनका ये खराब प्रदर्शन वेस्टइंडीज दौरे पर भारी पड़ सकता है. प्रसिद्ध कृष्णा के लिए भी पहले वनडे में जगह बनाना मुश्किल दिखाई दे रहा है. प्रसिद्ध कृष्णा इंग्लैंड के खिलाफ इन 3 मैचों में सिर्फ 2  विकेट ही हासिल कर सके थे. 
चोट बन सकती है बड़ी परेशान 
भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच दौरे का पहला मैच पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा. इस मैच में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को बाहर बैठना पड़ सकता है. अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के दौरे पर चोटिल हो गए थे, इसलिए उन्हें पहले मैच में आराम दिया जा सकता है. टीम में शार्दुल ठाकुर, अवेश खान और मोहम्मद सिराज जैसे तेज गेंदबाज मौजूद हैं, ऐसे में पहले मैच में ये खिलाड़ी धवन की पहली पसंद रहने वाले हैं. 
WI के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link