Ruturaj Gaikwad part of team india squad for Asian Games 2023 | Team India: बाल-बाल बचा 32 साल के इस खिलाड़ी का करियर! सेलेक्टर्स ने एक बार फिर टीम इंडिया में दी जगह

admin

Share



Indian Cricket Team: टीम इंडिया इस साल 3 बड़े इवेंट में हिस्सा लेने वाली है. अगस्त-सितंबर में भारतीय टीम को एशिया कप खेलना है. इसके बाद टीम इंडिया 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच एशियन गेम्स खेलने जाएगी और 5 अक्टूबर से ही वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होगा. ऐसे में भारतीय सेलेक्टर्स ने एशियन गेम्स के लिए एक युवा टीम का ऐलान किया है. लेकिन इस टीम में 32 साल के एक खिलाड़ी को भी शामिल किया गया है. इस खिलाड़ी को अभी तक टीम इंडिया के लिए काफी कम खेलने का मौका मिला.
बाल-बाल बचा 32 साल के इस खिलाड़ी का करियर!
एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. वहीं, इस टीम में  32 साल के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) को जगह दी गई है. राहुल त्रिपाठी वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे थे. ऐसे में उनके करियर पर खतरा मंडराने लगा था. लेकिन सेलेक्टर्स ने एक बार उन्हें बड़ा मौका दे दिया है.
टीम इंडिया के लिए अभी तक खेले 5 मैच
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 5 मैच ही खेले हैं. उन्होंने इन 5 मैचों में 19.4 की औसत से 97 रन बनाए हैं. महाराष्ट्र के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले राहुल त्रिपाठी न्यूजीलैंड के खिलाफ इसी साल जनवरी-फरवरी में खेली गई टी20 सीरीज का हिस्सा थे. उन्होंने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सीरीज के तीसरे टी20 में कमाल की पारी खेली थी. उस मैच में राहुल त्रिपाठी ने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. त्रिपाठी 22 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के लगाकर 44 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे थे.
घरेलू क्रिकेट में काफी शानदार आंकड़े
राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने 53 फर्स्ट क्लास मैच और लिस्ट ए में 53 मैच भी खेले हैं. राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 2796 रन बनाए हैं और 13 विकेट लिए हैं. वहीं, लिस्ट ए में अभी तक उन्होंने 1782 रन बनाए और 6 विकेट लिए हैं.
 



Source link