Ruturaj Gaikwad, India vs Australia T20 Series : भारतीय युवा ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में बल्ले से धमाल मचा दिया. ऋतुराज ने इस सीरीज में एक नाबाद शतक जमाते हुए सबसे ज्यादा रन जोड़े. इसी के साथ वह धुरंधर बल्लेबाज और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) व विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की खास लिस्ट में शामिल हो गए.
सीरीज में सबसे ज्यादा रन ऋतुराज गायकवाड़ रविवार 3 दिसंबर को बेंगलुरु में सीरीज के आखिरी टी20 मैच में कुछ खास नहीं कर पाए. वह 10 रन बनाकर बेन ड्वारशुइस का शिकार बने, जिन्हें जेसन बेहरेनडॉर्फ ने कैच किया. इस दौरान उन्होंने 12 गेंदों का सामना किया और 2 चौके जड़े. भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए. श्रेयस अय्यर 53 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. इसी के साथ ऋतुराज सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए.
1 शतक, 1 अर्धशतक
घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले 26 साल के ऋतुराज ने सीरीज के 5 मैचों में 55.75 के औसत से सबसे ज्यादा 223 रन बनाए. कप्तान सूर्यकुमार यादव 144 रन बनाकर दूसरे नंबर पर रहे. टीम इंडिया के इस युवा ओपनर ने अपने छोटे से करियर में एक और उपलब्धि जोड़ ली. दाएं हाथ का बल्लेबाज भारत के लिए किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में तीसरा सबसे ज्यादा रन बनाने वाला खिलाड़ी बना.
विराट और राहुल से पीछे
ऋतुराज गायकवाड़ इस दौरान स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और केएल राहुल से पीछे रह गए. किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज में भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम पर दर्ज है. दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान 231 रन बनाए थे. दूसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल हैं, जिन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2020 में 5 मैचों की टी20 सीरीज में कुल 224 रन बनाए थे.