Ruturaj Gaikwad may selected for Team India soon Hits Fifty in Syed Mushtaq Ali Trophy Maharashtra vs Punjab| टीम इंडिया में शामिल होकर ही मानेगा ये क्रिकेटर, IPL के बाद भी आग उगल रहा है इनका बल्ला

admin

Share



नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैंस इस वक्त आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) में मशगूल हैं, इधर सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में यंग प्लेयर्स अपना जलवा दिखा रहे हैं. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा ध्यान अपनी तरफ किसी ने खींचा है तो वो हैं ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad).
महाराष्ट्र के खेलते हैं ऋतुराज
आईपीएल में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) एमएस धोनी (MS Dhoni) की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के तरफ से खेलते हैं, लेकिन सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) में वो महाराष्ट्र (Maharashtra) टीम का हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाने के लिए ये 3 टीमें खेलेंगी बड़ा दांव! मेगा ऑक्शन में होगी तगड़ी जंग
ऋतुराज ने दिलाई एकतरफा जीत
महाराष्ट्र और पंजाब (Maharashtra vs Punjab) के बीच खेले गए मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने ओपनिंग करते हुए गदर मचा दिया और अपनी टीम की जीत को एकतरफा बना दिया.
 
Back to back Half century for Ruturaj Gaikwad in Syed Mushtaq Ali Trophy 
80 Runs | 54 Balls | 8 Fours | 3 Sixes
 Hotstar#PUNvMAH #WhistlePodu #SyedMushtaqAliT20 pic.twitter.com/lI4YQuVTLo
— Whistle Podu Army ® – CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) November 5, 2021
 
गिल की पारी को ऋतु ने किया फीका
पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर 6 विकेट खोकर 137 रन बनाए. शुभमन गिल ने 39 गेंदों में 44 रन की पारी खेली. इसके जवाब में महाराष्ट्र (Maharashtra) ने 15 गेंद बाकी रहते ही 77 विकेट से मैच जीत लिया. इस फतह में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने अहम रोल अदा करते हुए स्कोर को 17.3 में 138/3 तक पहुंचा दिया.
 

 
ऋतुराज ने बल्ले से उगला आग
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने तूफानी पारी खेलते हुए 54 गेंदों में 148.14 की स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाए. इस दौरान उनकी बल्ले से 8 चौके और 3 छक्के लगे. सबसे खास रही कि उन्होंने सिक्स लगाकर अपने निजी स्कोर को अर्धशतक तक पहुंचाया.
 
Captain’s Knock From Rocket ROCKET RAJA @Ruutu1331 | @ChennaiIPL#RuturajGaikwad | #RocketRaja | #WhistlePodu | #Yellove | #SMAT21 | #TNvMah pic.twitter.com/14cEmWZtCP
— Trends Ruturaj (@TrendsRuturaj) November 4, 2021

टीम इंडिया में होगी वापसी!
ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने इसी साल श्रीलंका दौरे पर अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था. इस दौरान उन्हें 2 टी-20 मैच खेलने का मौका मिला जिसमें 35 रन ही बना सके. लेकिन अब उनका बल्ला आग उगल रहा है वो टीम इंडिया में वापस लौटने की दस्तक दे रहे. चूंकि अगले साल भी टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाना है ऐसे में ऋतु जरूर सेलेक्टर्स की नजर में होंगे. 

गायकवाड़ ने आईपीएल में मचाया था गदर
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के यंग ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad)  पूरे सीजन में हैरतअंगेज तरीके से रनों की बारिश कर दी. आईपीएल 2021 (IPL 2021) उन्होंने 16 मैचों में 45.35 की औसत और 136.26 की स्ट्राइक रेट से 635 रन बनाए और ऑरेंज कैप (Orange Cap) के हकदार बने. इस दौरान उन्होंने अपने करियर का पहला आईपीएल शतक भी लगाया. 




Source link