Former Cricketer Big Statement: क्रिकेट की सबसे अमीर लीग की शुरुआत हो चुकी है. 31 मार्च से शुरू हुए क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट्स में से एक यानी इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती मुकाबलों से ही चौकों छक्कों की बरसात हो रही है. पहले मैच से ही बल्लेबाजों ने अपनी बल्लेबाजी की ताकत दिखाई है. टूर्नामेंट शुरू होने के साथ ही खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज और पर्पल कैप की लड़ाई भी शुरू हो चुकी है. इस बीच एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने एक युवा खिलाड़ी को बता दिया है कि ये खिलाड़ी आईपीएल के इस सीजन में ऑरेंज कैप जीतेगा. कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
दिग्गज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल शुरू होते ही बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. सहवाग ने बता दिया है कि कौन सा खिलाड़ी ऑरेंज कैप जीतेगा. सहवाग ने चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को इस बार आईपीएल की ऑरेंज कैप जीतने का प्रबल दावेदार बताया है. उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए कहा कि गायकवाड़ ऑरेंज कैप जीतने के सबसे बड़े दावेदार हैं.
पहले मैच में खेली ताबड़तोड़ पारी
आईपीएल के पहले मुकाबले में चेन्नई की तरफ से खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी. उन्होंने गुजरात के खिलाफ पहले मैच ही 92 रनों की धुआंधार पारी खेल डाली थी. हालांकि, इस मैच में चेन्नई की टीम को हार का सामना करना पड़ा था. बता दें, कि आईपीएल 2021 में ऋतुराज ने अपने दम पर सीएसके को खिताब दिलाया था और ऑरेंज कैप अपने नाम की थी.
ये खिलाड़ी भी हैं ऑरेंज कैप के दावेदार
सहवाग ने आगे कहा कि केएल राहुल ऑरेंज कैप जीतने के मामले में मेरी लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. राहुल ने पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए 15 मैचों में 616 रन बनाए थे. सहवाग ने इस लिस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली को भी जगह दी. उन्होंने यह उम्मीद जताई है कि आईपीएल 2023 में इन दोनों ही खिलाड़ियों का बल्ला जमकर चल सकता है. बता दें, कोहली ने साल 2016 में ऑरेंज कैप हासिल की थी.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com – सबसे पहले, सबसे आगे