Ruturaj Gaikwad Statement: दिल्ली कैपिटल्स से आईपीएल 2025 के 17वें मुकाबले में 25 रन से हार झेलने वाले चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि पिछले तीन मैचों से मैच हमारे पक्ष में नहीं जा रहा है. पिछले कुछ मैचों से हम लगातार सुधार करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है. दिल्ली ने चेपॉक का किला भेदते हुए पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 183 रन बनाये और फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरे चेन्नई सुपरकिंग्स को 5 विकेट पर 158 रन पर रोककर जीत हासिल की. चेन्नई को आईपीएल 2025 में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा.
हार से निराश ऋतुराज क्या बोले
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पावरप्ले में टीम के संघर्ष पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वह बल्ले और गेंद दोनों के साथ शुरुआती 6 ओवरों में अपनी टीम के प्रदर्शन को लेकर ‘काफी चिंतित’ हैं. चेन्नई को उनके घरेलू चेपॉक मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स से 25 रन से हार का सामना करना पड़ा. टीम की यह चार मैचों में तीसरी हार है. गायकवाड़ ने मैच के बाद पुरस्कार समारोह में कहा, ‘सिर्फ आज नहीं यह पिछले तीन मैचों से हो रहा है. इससे वास्तव में हमारे लिए चीजें मुश्किल हो जा रही है. हम तीनों विभागों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की कोशिश रहे हैं लेकिन चीजें सही नहीं हो पा रही हैं.’
पता है खामी लेकिन नहीं मिल रहा तोड़
ऋतुराज ने कहा, ‘हमने इस खामी को दूसरे मैच में परख लिया था, लेकिन इससे पार नहीं पा रहे हैं. मुझे लगता है कि हम इस बात को लेकर बहुत चिंतित या अनिश्चित हैं कि पावरप्ले में कौन गेंदबाजी करने आएगा. हम पहले या दूसरे ओवर में विकेट गंवा रहे हैं. हम पावरप्ले में चीजों को लेकर बहुत चिंतित हैं. हम पावरप्ले में गेंदबाजी के दौरान 15-20 रन ज्यादा दे रहे हैं. मुझे ऐसा लग रहा है कि हम थोड़ा ज्यादा दबाव में आ जा रहे हैं या फिर हम थोड़ा ज्यादा प्रयास कर रहे हैं. सभी को एक साथ अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है.’
ऋतुराज ने आगे कहा, ‘पावरप्ले के बाद से ही हम हमेशा कैच-अप गेम खेल रहे थे. हमारे पास नंबर 8 पर ऐश थे, और हमारे पास ओवर्टन नहीं थे. हम मैच को अंत तक लेकर जाना चाहते थे. दिल्ली ने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की. जब शिवम बल्लेबाजी कर रहा था, तब भी हम मोमेंटम तलाश रहे थे, लेकिन हम इसे हासिल नहीं कर सके.’ दिल्ली से मिली हार के साथ चेन्नई की टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर पहुंच गई है. टीम का रनरेट (-0.891) भी बहुत खराब है.