Russia Ukraine War: यूक्रेन- रूस युद्ध का सीधा असर पूर्वांचल की अर्थव्यवस्था पर भी

admin

Russia Ukraine War: यूक्रेन- रूस युद्ध का सीधा असर पूर्वांचल की अर्थव्यवस्था पर भी



ममता त्रिपाठी
वाराणसी.  यूक्रेन- रूस युद्ध  (Russia Ukraine War )  में फंसे भारतीय नागरिकों पर इसका सीधा असर तो हो ही रहा है पर इसके साथ साथ इसका असर पूर्वांचल (Purvanchal) की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है. प्रत्यक्ष रूप से मेडिकल के छात्रों के साथ जो हो रहा है वो सामने है मगर यहां अपने देश में रह रहे लोग जिनकी आजीविका बाहर के देशों में सामानों के निर्यात से जुड़ी है वो भी परेशान हैं. बनारसी साड़ी और भदोही की कारपेट के अलावा बहुत से सामान है जिनका निर्यात यूक्रेन रूस सहित यूरोप के कई शहरों में होता था, उनका काम धंधा इस युद्ध के चलते फिलहाल चौपट हो गया है.
पूर्वांचल एक्सपोर्ट संघ के अध्यक्ष जुनैद खान का मानना है कि करीब ढाई सौ करोड़ के आर्डर रद्द होने की कगार पर हैं. उनका कहना है कि यहां के कारपेट, वाल हैंगिग, दरी बनारसी साड़ी, हैंडीक्राफ्ट , गुलाबी मीनाकारी, लकड़ी के खिलौने अमेरिका, रूस सहित यूरोप के अन्य देशों में भेजे जाते हैं. मगर युद्ध के तनाव को देखते हुए फरवरी की शुरूआत से ही निर्यात का काम काफी धीमा पड़ गया था. अब तो आर्डर कैंसिल होने लगे हैं. अशोक कपूर बड़े एक्सपोर्टर हैं इनका कहना है कि रूस पर जिस तरह से प्रतिबंध लगाए गए हैं और अन्तर्राष्ट्रीय बाजार ऊपर-नीचे हो रहा है. उसका सीधा असर हम लोगों के काम पर पड़ रहा है. फरवरी मध्य तक हमारे निर्यात के आर्डर रोक दिए गए थे मगर अब तो चालीस प्रतिशत तक आर्डर कैंसिल भी कर दिए गए हैं.
आबिद इनका भदोही में कालीन का व्यवसाय है, इनका कहना है कि यूरोप के कई देशों में हमारी कालीन का निर्यात होता है. इस युद्ध के चलते पच्चीस प्रतिशत तक आर्डर कैंसिल हो चुके हैं बाकी होल्ड पर है. अगर कुछ दिन और ऐसा ही चला तो बाकी के आर्डर भी कैंसिल हो जाएंगे. जब आगे से पैसा नहीं मिलेगा तो कारीगरों को कितने दिन तक हम बिठाकर तनख्वाह दे पाएगें. बड़ी मुश्किल से दो साल के कोरोना काल के बाद चीजें ठीक होनी शुरू हुई थीं, ऊपर वाले से दुआ कीजिए, परिस्थितयां जल्दी सुधरें.

इदरीस जरदोजी का काम करते हैं उनका पूरा परिवार ही उनकी कमाई से चलता है इस युद्ध के चलते उनका पूरा परिवार परेशान है क्योंकि कोरोना महामारी ने कमर वैसे ही तोड़ दी थी अब फिर से फैक्ट्री में फिलहाल काम को पन्द्रह दिन के लिए रोका गया है. इदरीस कहते हैं कि अगर ये लड़ाई लंबी चली तो परिवार पालने की दिक्कत हो जाएगी. आपको बता दें ब्लैक सी पोर्ट एशिया और पश्चिमी देशों के बीच आयात निर्यात का सबसे बड़ा रास्ता है मगर इस युद्ध के चलते शिपिंग कम्पनियों ने यहां से जहाजों का आवागमन रोक रखा है. जिसका सीधा असर भारत की अर्थव्यवस्था पर भी पड़ता दिख रहा है. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन में फंसे लोगों को देश तक सही सलामत लाने के लिए आपरेशन गंगा चला रखा है. अभी तक बारह हजार भारतीय सकुशल वापस घर आ चुके हैं.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

Russia Ukraine War: यूक्रेन- रूस युद्ध का सीधा असर पूर्वांचल की अर्थव्यवस्था पर भी

निर्णायक दौर में पहुंचा उत्‍तर प्रदेश का चुनाव, पीएम मोदी की वाराणसी पर सबकी निगाहें

PM Modi in Varanasi: ‘रोड शो से लेकर बनारसी पान खाने तक’, काशी में दिखा पीएम मोदी का खास अंदाज

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अखिलेश को कितना मजबूत कर पाएंगी ममता बनर्जी? जानें समीकरण

UP Election : काशी में पीएम मोदी का रोड शो खत्म, बाबा विश्वनाथ मंदिर में की पूजा तो डमरू भी बजाया, देखें Video

उत्तर प्रदेश में आखिरी चरण के रण के लिए काशी में नेताओं का डेरा, 9 जिलों की 54 सीटें दांव पर

UP Chunav 2022: पीएम के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, काशी के लोग बोले- मोदी जैसा कोई नहीं, देखें Video

UP Election 2022: चाय की अड़ी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने लगाई चौपाल, गिनाई सरकार की उपलब्धियां

UP Election 2022: मतदाताओं के लिए छात्राओं की खास मुहिम,इस खास तरीके से कर रही जागरूक

UP Election 2022: बनारस के पदम् गली में घूमती दिखीं प्रियंका गांधी, संगीत घराने के लोगों से की मुलाकात

UP Election: वाराणसी में गरजे राहुल गांधी, बोले- अब चुनाव में पीएम मोदी नौकरी और रोजगार की बात नहीं करते

उत्तर प्रदेश

यूपी विधानसभा चुनाव 2022, ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़, लाइव न्यूज अपडेट सबसे पहले News18 India पर। आज की ताजा खबरें, विश्लेषण, पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की खबरें पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी पर |Tags: Purvanchal, Russia ukraine war



Source link