Rudraksha: पंचमुखी रुद्राक्ष से जीवन में आता है पॉजिटिव बदलाव! जानें वैज्ञानिक और धार्मिक महत्व

admin

Rudraksha: पंचमुखी रुद्राक्ष से जीवन में आता है पॉजिटिव बदलाव! जानें वैज्ञानिक और धार्मिक महत्व



विशाल भटनागर/मेरठ: अगर आप भी अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं, जिसके लिए रुद्राक्ष धारण करने की सोच रहे हैं. लेकिन असली नकली के फेर में फंसे हुए हैं तो ऐसे सभी लोगों के लिए पंचमुखी रुद्राक्ष बेहद अच्छा साबित हो सकता है. रुद्राक्ष के विभिन्न पहलुओं पर रिसर्च करने वाली प्रथम पीएचडी धारक विश्वविद्यालय की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शिव शर्मा ने बताया कि अगर आप पंचमुखी रुद्राक्ष को धारण करेंगे तो आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा. इसका रिसर्च में बेहतर परिणाम देखने को मिला है.

एसोसिएट प्रोफेसर डॉ शिवा शर्मा का कहना है कि प्राकृतिक मनुष्य के हिसाब से ही चीजों को निर्धारित करती है. ऐसे में सबसे ज्यादा पंचमुखी रुद्राक्ष मिलता है. जो भी व्यक्ति अपने जीवन में रुद्राक्ष को धारण करना चाहता है. वह सभी पंचमुखी रुद्राक्ष को खरीद सकते हैं.

वैज्ञानिक दृष्टि से हो प्रमाणउन्होंने बताया कि रुद्राक्ष में मैग्नेटिक पावर होती है, जिससे आपके जीवन में नकारात्मकता की जगह सकारात्मक देखने को मिलेगी. पंचमुखी रुद्राक्ष की नकली होने की संभावनाएं भी बहुत कम होती है. शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने बताया कि विश्वविद्यालय पिछले कई वर्षों से रुद्राक्ष के वैज्ञानिक पहलुओं पर रिसर्च कर रहा है. जिसे बेहतर परिणाम देखने को मिले हैं.

मानव जीवन में  होता है बेहतरवह कहते हैं कि रुद्राक्ष के प्रति जिन बातों को भी हमारे धार्मिक ग्रंथ में बताया गया है. उनमें से काफी बातें वैज्ञानिक तौर पर प्रमाणित हो चुकी है. साथ ही अन्य पहलुओं पर रिसर्च जारी है. उन्होंने बताया कि रुद्राक्ष का प्रयोग किस तरीके से मानव जीवन में बेहतर हो सकता है. उसको लेकर अब नई-नई वस्तुएं भी तैयार की जा रही है.

रुद्राक्ष के वैज्ञानिक रहस्यबताते चलें की शोभित विश्वविद्यालय में दो दिन से अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस का शुभारंभ हुआ है. जिसमें रुद्राक्ष के वैज्ञानिक रहस्य को जानने के लिए विभिन्न शोधार्थियों द्वारा अपने शोध प्रस्तुत किए जा रहे हैं. इस अवसर पर सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने भी रुद्राक्ष के वैज्ञानिक दृष्टिकोण पहलुओं पर रिसर्च को लेकर प्रशंसा की. वहीं डीएफओ राजेश कुमार ने कहा कि जिस प्रकार रुद्राक्ष के पौधे पर यह वैज्ञानिक दृष्टिकोण सामने आया है. अन्य मेडिसिन पौधों पर भी विश्वविद्यालय को कार्य करना चाहिए. क्योंकि काफी ऐसे प्राकृतिक पौधे हैं जो मनुष्य जीवन के लिए काफी उपयोगी है.
.Tags: Health benefit, Local18, Meerut news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 21:13 IST



Source link