Rs 27 crore Rishabh Pant failed in first match for Lucknow Super Giants zero runs vs EX Team Delhi Capitals | नाम बड़े, दर्शन छोटे…27 करोड़ी ऋषभ पंत अपनी पुरानी टीम के खिलाफ फुस्स, लखनऊ में नहीं चली ‘नवाबी’

admin

Rs 27 crore Rishabh Pant failed in first match for Lucknow Super Giants zero runs vs EX Team Delhi Capitals | नाम बड़े, दर्शन छोटे...27 करोड़ी ऋषभ पंत अपनी पुरानी टीम के खिलाफ फुस्स, लखनऊ में नहीं चली 'नवाबी'



Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: ऋषभ पंत का आईपीएल 2025 का पहला मैच यादगार नहीं रहा. लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान का अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खाता भी नहीं खुला. वह विशाखापट्टनम में फेल हो गए. पंत ने 6 गेंदों का सामना किया और एक रन भी नहीं बना पाए. इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया गया. फैंस उनकी स्लो बैटिंग से निराश हैं. इसके अलावा जिस तरह वह आउट हुए, वह लोगों को पसंद नहीं आया.
मार्श और पूरन ने किया धमाल
दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. मिचेल मार्श और एडेन मार्करम ने लखनऊ को तेज शुरुआत दी और 4.4 ओवर में 46 रन की साझेदारी की. मार्करम 13 गेंद पर 15 रन बनाकर विप्रज निगम का शिकार बन गए. उनके बाद बल्लेबाजी के लिए निकोलस पूरन ने मार्श का बखूबी साथ दिया और दोनों ने तूफानी अंदाज में बैटिंग की. पूरन और मार्श ने दूसरे विकेट के लिए 42 गेंद पर 87 रन की साझेदारी की. मार्श 36 गेंद पर 72 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 6 चौके और 6 छक्के लगाए. मुकेश कुमार ने ट्रिस्टन स्टब्स के हाथों मार्श को कैच आउट कराया.
ये भी पढ़ें: धोनी रिव्यू सिस्टम…माही ने कहा और ऋतुराज ने माना, पल भर में पलट गया अंपायर का फैसला
कुलदीप ने किया पंत का शिकार
मार्श के आउट होने के बाद कप्तान ऋषभ पंत क्रीज पर आए. वह बल्लेबाजी में जूझते नजर आए. वह गेंद को अच्छे से कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे. 5 गेंदों पर शून्य रन बनाने के बाद उन्होंने कुलदीप यादव की गेंद पर मिड ऑफ में सिक्स मारने का प्रयास किया, लेकिन उनके शॉट में ज्यादा लंबाई नहीं थी. इस कारण वह मिड ऑफ पर फाफ डुप्लेसिस के हाथों लपके गए. इस तरह लखनऊ के लिए उनका डेब्यू मैच बल्लेबाजी के हिसाब से निराशाजनक रहा.
ये भी पढ़ें: अपनी ही पुरानी टीम के ‘दुश्मन’ बने दीपक चाहर, बहन मालती ने ये पोस्ट शेयर कर सोशल मीडिया पर मचाया तूफान
आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी
ऋषभ इससे पहले आईपीएल के 8 सीजन तक दिल्ली के साथ रहे. उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 111 मैचों में 3284 रन बनाए. इस दौरान 1 शतक और 18 अर्धशतक लगाए. पिछले साल मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली मैनेजमेंट और पंत के बीच बातचीत किसी नतीजे तक नहीं पहुंची तो टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया. वह मेगा ऑक्शन में शामिल हुए. वहां लखनऊ सुपर जाएंट्स ने उन्हें रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा. वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. अब पहले ही मैच में फेल होकर उन्होंने लखनऊ के प्रशंसकों का दिल तोड़ दिया. अब आगे के मैचों में उनके ऊपर बेहतर बैटिंग करने की जिम्मेदारी होगी.



Source link