गाजियाबाद. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के बीटेक सेकेंड ईयर के 20 वर्षीय एक छात्र ने रविवार को मुरादनगर इलाके में नमो भारत ट्रेन (रैपिड रेल) स्टेशन के प्लेटफॉर्म से कथित तौर पर छलांग लगा दी. इस हादसे में इंजीनियरिंग के छात्र की मौत हो गई. पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में छात्र के परिजनों की तरफ से किसी तरह की शिकायत नहीं मिली है. कंप्लेन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
DCP (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि हरियाणा के बहादुरगढ़-झज्जर का केशव (20) शनिवार शाम अपने दोस्तों से हॉस्टल से घर जाने की बात कहकर निकला था. वह शाम करीब 4 बजे वह मुरादनगर रैपिड रेल स्टेशन पहुंचा, जहां वह प्लेटफॉर्म के किनारे पर जाकर रेलिंग से कूद गया. उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने उसे तुरंत मुरादनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उनका कहना है कि छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
RRTS ने रचा इतिहास, आज से 30 मिनट में मेरठ से गाजियाबाद, नमो भारत का ट्रेन का शेड्यूल आया सामने, किराया काफी कम
अभी तक नहीं मिली शिकायतDCP सुरेंद्र नाथ तिवारी का कहना है कि केशव के कमरे या सामान में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और उसके रिश्तेदारों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है, जिसमें आत्महत्या की पुष्टि हुई है. उनका कहना है कि अगर कोई शिकायत दर्ज की जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी. इंजीनियरिंग के छात्र के इस कदम से आमलोगों के साथ ही सुरक्षाकर्मियों के होश भी उड़ गए थे.
RRTS का नया स्टेशन चालूदिल्ली-मेरठ वाया गाजियाबाद RRTS कॉरिडोर के निर्माण को पूरा करने का काम तेजी से चल रहा है. रविवार को मेरठ साउथ RRTS स्टेशन को लोगों के लिए खोल दिया गया. अब मेरठ से लोग महज 30 मिनट में गाजियाबाद की यात्रा कर सकेंगे. प्रोफेशनल्स के साथ ही कारोबारियों को भी इससे काफी सुविधा होगी. बता दें कि दिल्ली-मेरठ RRTS की कुल लंबाई 82 किलोमीटर है, जिसमें से 42 किलोमीटर स्ट्रेच पर नमो भारत ट्रेन फर्राटा भर रही है.
(इनपुट: भाषा)
Tags: Delhi news, Ghaziabad News, National NewsFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 23:27 IST