RR vs LSG Highlights Rishabh Pant Lucknow Super Giants won vs Rajasthan Royals in last over Avesh Khan hero | RR vs LSG Highlights: हारी बाजी को जीत गई ऋषभ पंत की सेना, आखिरी ओवर में राजस्थान ने टेके घुटने, फिर नहीं बने 9 रन

admin

RR vs LSG Highlights Rishabh Pant Lucknow Super Giants won vs Rajasthan Royals in last over Avesh Khan hero | RR vs LSG Highlights: हारी बाजी को जीत गई ऋषभ पंत की सेना, आखिरी ओवर में राजस्थान ने टेके घुटने, फिर नहीं बने 9 रन



IPL 2025 RR vs LSG Highlights: लखनऊ सुपर जाएंट्स ने राजस्थान रॉयल्स को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हराकर आईपीएल 2025 में पांचवीं जीत हासिल की. आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मैच में उसे 2 रन से जीत मिली. लखनऊ के अब 8 मैचों में पांच जीत के साथ 10 अंक हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है. राजस्थान को 8 मैचों में छठी हार मिली है. वह चार अंकों के साथ आठवें नंबर पर है.
2 रन से पीछे रह गया राजस्थान
लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनकी टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए. जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन ही बना सकी. उसे अब 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलना है. दूसरी ओर, लखनऊ का सामना 22 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स से होगा.
 

— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
 
आखिरी ओवर में बनाने थे 9 रन
राजस्थान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रन बनाने थे. शिमरॉन हेटमायर और ध्रुव जुरेल क्रीज पर थे. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी समीकरण भी ऐसा ही था. तब राजस्थान को 9 रन ही बनाने थे और क्रीज पर हेटमायर-जुरेल थे. वह मुकाबला सुपर ओवर तक पहुंचा और दिल्ली ने जीत हासिल की थी. यह मैच सुपर ओवर में नहीं पहुंचा और राजस्थान की टीम दो रन से मैच हार गई. 
ये भी पढ़ें: फिर नौटंकी करने लगा पाकिस्तान…वर्ल्ड कप खेलने नहीं आएगा भारत, PCB चेयरमैन का बड़ा बयान
20वें ओवर में क्या हुआ?
पहली गेंद- आवेश खान की बॉल पर ध्रुव जुरेल ने एक रन लिया.दूसरी गेंद- शिमरॉन हेटमायर ने 2 रन बनाए.तीसरी गेंद- आवेश ने हेटमायर को शार्दुल ठाकुर के हाथों कैच आउट कराया.चौथी गेंद- शुभम दुबे एक भी रन नहीं बना पाए.पांचवीं गेंद- शुभमन दुबे का कैच डेविड मिलर ने छोड़ा. राजस्थान को दो रन मिले.छठी गेंद- शुभमन दुबे एक रन ही बना पाए. लखनऊ मैच जीता.
वैभव-यशस्वी की पारी बेकार
रन चेज में यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान को तूफानी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.4 ओवर में 85 रन जोड़े. 14 साल के वैभव ने 20 गेंद पर 34 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के लगाए. यशस्वी जायसवाल 53 गेंद पर 74 रन बनाकर आउट हुए. उनके बल्ले से 5 चौके और 4 छक्के निकले. चोटिल संजू सैमसन की जगह कप्तानी करने वाले रियान पराग ने 26 गेंद पर 39 रन बनाए, लेकिन मैच को फिनिश नहीं कर पाए. हेटमायर 12 और नीतीश राणा 8 बनाकर आउट हुए. ध्रुव जुरेल ने नाबाद 6 और शुभम दुबे ने नाबाद 3 रन बनाए. लखनऊ के लिए आवेश खान ने 3 विकेट लिए. शार्दुल ठाकुर और एडेन मार्करम को 1-1 सफलता मिली.
 

— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
 
ये भी पढ़ें: GT vs DC: गुजरात टाइटंस से हार के बाद फूटा अक्षर पटेल का गुस्सा, साथियों को दे दी नसीहत
मार्करम और बदोनी छाए
इससे पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स की पारी में एडेन मार्करम और आयुष बदोनी ने अर्धशतक लगाए. मार्करम ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाए. 45 गेंद की पारी में उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए. बदोनी ने 34 गेंद पर 50 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और एक छक्का लगाया. अब्दुल समद ने आखिरी ओवरों में तेजी से 10 गेंद पर नाबाद 30 रन बनाए. उन्होंने चार छक्के लगाए. डेविड मिलर 7 रन बनाकर नाबाद रहे. मिचेल मार्श ने 4 और ऋषभ पंत ने 3 रन बनाए. राजस्थान के लिए वानिंदु हसरंगा ने 2 विकेट लिए. जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे को एक-एक सफलता मिली.



Source link