Ropeway work in varanasi to begin in New Year 2022 PM Modi Varanasi to be First City in India to Use Ropeway Services for Public Transportation

admin

Ropeway work in varanasi to begin in New Year 2022 PM Modi Varanasi to be First City in India to Use Ropeway Services for Public Transportation



वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी (Varanasi) में जल्द ही उनका एक सपना साकार होने वाला है, क्योंकि अब टूरिस्ट काशी दर्शन का आनंद रोपवे (Ropeway in varanasi) के जरिए भी ले सकते हैं. काशी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोपवे (Ropeway Services) का काम नए साल की शुरुआत में शुरू होगा. अब आप आसमान से काशी दर्शन कर सकते हैं. पहले चरण में कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक रोपवे बनेगा.
दरअसल, संकरी गलियां काशी की पहचान हैं, मगर दिन ब दिन बढ़ती श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या ने प्रशासन को जमीन की बजाए यातायात के आसमानी साधन के बारे में सोचने को मज़बूर कर दिया है. यही वजह है कि अब रोपवे का सहारा लिया गया है. काशी के आसमान से ही अब गंगा दर्शन हो सकेगा, आप रोपवे से बिना जाम में घंटों फंसे बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर सकेंगे.
पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में उनके निर्देश पर कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक रोपवे बनेगा, जिससे बाबा के श्रद्धालु आसानी से बाबा के दरबार और गंगा घाट तक पहुंच सकेंगे.काशी (Kashi) में पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए रोपवे (Ropeway) का काम नए साल की शुरुआत में शुरू होगा. अब आप आसमान से काशी दर्शन (Kash Visit) कर सकते हैं. पहले चरण में कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक रोपवे बनेगा. लापाज और मैक्सिको के बाद काशी दुनिया का तीसरा ऐसा शहर होगा, जहां रोपवे को लोग रोज़ाना की आवाजाही के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे.
यह रोपवे कई मायनों में खास होगा, जानें इसके बारे में सबकुछ

रोपवे लगभग 4 किमी लंबा होगा, जो करीब 45 मीटर की ऊंचाई पर चलेगी.

220 ट्रॉली होंगी जिनमे से हर एक में 10 लोग बैठ सकेंगे.

कैंट से गोदौलिया तक कुल 4 स्टेशन होंगे- कैंट,साजन तिराहा,रथयात्रा और गोदौलिया.

हर डेढ़ से दो मिनट में यात्रियों को ट्रॉली मिलेगी. ये प्रोजेक्ट पीएम मोदी के सपने को काशी के मूल रूप को बरकरार रखते हुए क्योटो की तर्ज़ पर विकसित करने की योजना का हिस्सा है.

एक दिशा में एक बार 4 हजार लोग यानी दोनों तरफ मिलाकर 8 हज़ार लोग यात्रा कर सकेंगे।

यह रोपवे रात में भी चलेगा ताकि काशी की भव्यता और दिव्यता भी दिखे.

आपके शहर से (वाराणसी)

उत्तर प्रदेश

45 मीटर की ऊंचाई से 4 KM तक अब असल में दिखेगी काशी की भव्यता, जानें PM मोदी के इस प्रोजेक्‍ट की हर जानकारी

गुजरात की तर्ज पर पूर्वांचल में PM नरेंद्र मोदी करेंगे दुग्ध क्रांति का आगाज, कैसे बढ़ेगी किसानों की आय, पढ़िए खबर

Varanasi News:-काशी में शीतलहर से भगवान को भी लगने लगी ठंड 

Christmas 2021:-देखिए काशी का अनोखा चर्च,बाइबिल और गीता के श्लोक के साथ देता है सर्व धर्म सम्भाव का संदेश

Varanasi News: डेढ़ घण्टे में वाराणसी को 21 सौ करोड़ का तोहफा देंगे PM Modi,अंतिम दौर में तैयारियां

UP में ठंड का कहर: वाराणसी और कानपुर में दो दिन इंटर तक के सभी स्कूल रहेंगे बंद

Varanasi News: काशी को मिलेगी इस नए टूरिस्ट स्पॉट की सौगात,भीड़ से भी मिलेगी निजात जानिए क्या है खास

Explainer:-वाराणसी में पोलियो की तर्ज पर चलेगा टीकाकरण अभियान,घर-घर दस्तक देंगे स्वास्थ्यकर्मी

Varanasi News:बनारस में घाट किनारे तैयार हो रहा ये कॉम्प्लेक्स, बनारसी स्वाद और हैंडीक्राफ्ट की मिलेगी पूरी रेंज

काशी विश्वनाथ में श्रद्धालुओं की भीड़, कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद 3 गुना बढ़ गई संख्या

UP Weather Updates: बर्फीली हवाओं ने यूपी में बढ़ाई ठंड, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

उत्तर प्रदेश

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.Tags: Kashi, Uttar pradesh news, Varanasi news



Source link