अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. कानपुर में निकलें तो जरा ध्यान दें. गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रूट डायवर्जन रहेगा. दरअसल, कानपुर में 27 अक्टूबर को जुलूस-ए-गौसिया के चलते डायवर्जन लागू रहेगा. जो सुबह 6:00 से जुलूस के खत्म होने तक लागू रहेगा. इस दौरान शहर के विभिन्न रूट पर डायवर्सन लागू होगा. जाम से बचने के लिए आप अन्य रास्तो का प्रयोग कर सकते हैं.
कानपुर में गुरुवार 27 अक्टूबर को रावतपुर क्षेत्र में प्रसिद्ध जुलूस ए गौसिया निकाला जाता है. जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. जुलूस को लेकर डायवर्जन भी लागू किया गया है जिसके तहत वाहन विभिन्न रूट पर नहीं जा सकेंगे.
इन रूट पर लागू रहेगा डायवर्जनकानपुर के विजयनगर चौराहे से कोई भी बड़ी और मध्यम वाहन डबल पुरिया की ओर नहीं जा सकेगा. यह सभी वहां फजलगंज चौराहे से जरीब चौकी होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
शारदा नगर से नमक फैक्ट्री की ओर भी कोई भी बड़ी और मध्यम वाहन नहीं जा सकेगा. यह वहां जरीब चौकी से फजलगंज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
शनेश्वर चौराहे से विजयनगर की ओर कोई भी वाहन नहीं जा सकेगा. यह सभी वहां आवास विकास नहर से अरमापुर नहर होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेंगे.
मस्वानपुर से विजयनगर की ओर भी कोई भरी और मध्यम वाहन नहीं जा सकेगा. यह सभी वहां वैकल्पिक मार्ग से जा सकेंगे.
नीलम मेमोरियल से रामलाल की ओर भी कोई भी तीन पहिया चार पहिया एवं भारी वाहन नहीं जा सकेंगे. इसके साथ ही एकता स्वीट की ओर से भी तीन पहिया चार पहिया और भारी वाहन अंदर नहीं जा सकेंगे.
.Tags: Kanpur news, Local18, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 26, 2023, 21:20 IST
Source link