रूम एक कक्षाएं अनेक ! बस्ती जनपद का अनोखा सरकारी स्कूल, पांचवीं तक के बच्चों को एक ही कमरा मयस्सर

admin

रूम एक कक्षाएं अनेक ! बस्ती जनपद का अनोखा सरकारी स्कूल, पांचवीं तक के बच्चों को एक ही कमरा मयस्सर



कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती: एक तरफ जहां सरकार द्वारा निपुण भारत, सब पढ़ें सब बढ़ें आदि कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसका उद्देश्य बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देना है . यही नहीं सरकार द्वारा बच्चों को स्कूल ड्रेस, जूता और बैग भी दिया जा रहा है लेकिन जिम्मेदारों की असंवेदनशीलता की वजह से बस्ती जनपद में एक दर्जन से अधिक विद्यालयों के बच्चें एक ही रूम में बैठ के पढ़ने को मजबूर हैं.

बहादुरपुर विकास खण्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय मीतनपुर, बनकटी ब्लॉक स्थित प्राथमिक विद्यालय खैराटी, उच्च प्राथमिक विद्यालय गांधी नगर, कंपोजिट राजकीय आदर्श पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर क्षेत्र, सहित जनपद में एक दर्जन से अधिक ऐसे विद्यालय हैं जिसमें एक ही रुम में एक नहीं दो नहीं बल्कि पांच-पांच कक्षाएं संचालित हो रही हैं. अब आप समझ सकते हैं की जब एक ही रुम में पांच-पांच कक्षाएं संचालित होंगी तो फिर उस विद्यालय के बच्चों की शिक्षा कैसी होगी.

3 सालों से स्कूल का है बुरा हालये कक्षाएं आज से नहीं बल्कि विगत तीन वर्षो ऐसे ही संचालित हो रही है. नतीजतन विद्यालयों में बच्चों की संख्या दिन पर दिन कम होती जा रही है. आपको बता दें कि वर्ष 2020 में जर्जर हो चुके विद्यालय के भवनों को गिरा दिया गया था और नए भवन बनने की बात की गई थी. लेकिन तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों का इस तरफ ध्यान ही नहीं गया. जबकि प्रधानाध्यापकों द्वारा अप्रैल 2021 से ही भवन निर्माण हेतु पत्राचार किया जा रहा है. वहीं विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राओं को भी काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय की छात्रा मुस्कान सिंह ने बताया कि हम लोगों को बैठने और पढ़ाई करने में काफी परेशानी हो रही है.

विद्यालय में छात्रों की संख्या हुई कमप्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय मीतनपुर अमित कुमार सिंह ने बताया कि उनका विद्यालय मात्र एक ही कमरे में विगत कई वर्षों से संचालित हो रहा है. कक्षा एक से पांच तक के बच्चों को एक ही रुम में बैठाकर पढ़ाना पड़ रहा है. जिससे बच्चों को पढ़ाने में भी काफी समस्याएं आती है और बच्चों को बैठने में भी, नतीजतन धीरे-धीरे विद्यालय में बच्चों की संख्या कम होती जा रही है. भवन निर्माण के लिए 2021 से ही अधिकारियों से लगातार पत्राचार किया जा रहा है लेकिन अभी तक भवन निर्माण नहीं हो सका है.

शीघ्र होगा भवन निर्माण ?जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बताया कि जर्जर भवन का ध्वस्तीकरण कराया गया था. नए कमरों के निर्माण के लिए प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. साथ ही अन्य निधियों से भी कन्वर्जन करके शीघ्र ही भवन निर्माण कराया जाएगा.
.Tags: Basti news, Local18, Uttar Pradesh News HindiFIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 21:51 IST



Source link