रोजगार का रास्ता नहीं मिला तो महिला ने धागे और कपड़ों से शुरू किया बिजनेस! बनाती है यह प्रोडक्ट, जबरदस्त डिमांड

admin

रोजगार का रास्ता नहीं मिला तो महिला ने धागे और कपड़ों से शुरू किया बिजनेस! बनाती है यह प्रोडक्ट, जबरदस्त डिमांड

Last Updated:April 01, 2025, 20:33 ISTबहराइच की शकुंतला ने धागे और पुराने कपड़ों से पायदान बनाने का बिजनेस शुरू किया, जो अब सफल हो चुका है. कम लागत और अच्छे मुनाफे के कारण पायदान की डिमांड गांव से शहर तक बढ़ रही है.X

महिला ने शुरू किया पायदान बनाने का बिजनेस!हाइलाइट्सशकुंतला ने धागे और कपड़ों से पायदान बनाने का बिजनेस शुरू किया.पायदान की डिमांड गांव से शहर तक बढ़ रही है.पायदान की कीमत 100 से 1000 रुपये तक हो सकती है.बहराइच: रोजगार के लिए रास्ता न दिखने पर एक महिला ने धागे और पुराने कपड़ों से पायदान बनाने का बिजनेस शुरू किया, जो अब काफी सफल हो चुका है. इस बिजनेस के लिए लागत कम और मुनाफा अच्छा है, यही कारण है कि पायदान की डिमांड अब गांव से लेकर शहर तक बढ़ रही है. पायदान की कीमत 100 से लेकर 1000 रुपये तक हो सकती है, जो बाजार में खूब बिक रहे हैं.

कैसे आया बिजनेस आइडिया?बहराइच जिले के परसा खरगमा गांव की रहने वाली शकुंतला को रोजगार की तलाश में काफी परेशानी हो रही थी. उन्हें ऐसा रास्ता नहीं दिख रहा था, जिससे वह अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें. एक दिन उन्होंने सोचा, क्यों न ऐसा काम किया जाए, जिसमें कम लागत हो और अच्छा मुनाफा भी मिले. फिर उनके दिमाग में पायदान बनाने का आइडिया आया, क्योंकि यह घर-घर में उपयोग होने वाली चीज है और इसके लिए डिमांड हमेशा बनी रहती है. साथ ही जब पायदान पुराना हो जाता है, तो लोग उसे बदल भी देते हैं. इस तरह, उन्होंने पायदान बनाने का बिजनेस शुरू कर दिया.

शुरुआत में हुईं दिक्कतें, फिर मिली सफलताशकुंतला ने बताया कि शुरुआत में पायदान बनाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. धागे और कपड़े से पायदान तैयार करने में समय बहुत लगता था और कभी-कभी गलती भी हो जाती थी. लेकिन उन्होंने मेहनत और लगन से काम करना जारी रखा. धीरे-धीरे पायदान सुंदर और मजबूत बनने लगे. इसके बाद, उनके पायदान की मांग धीरे-धीरे बढ़ने लगी और अब यह बाजार में खूब बिकने लगे हैं.शकुंतला रोज दो से तीन पायदान आराम से तैयार कर लेती हैं. उनका यह बिजनेस अब अच्छा चल रहा है और उन्होंने अपनी मेहनत से रोजगार का रास्ता खोज लिया है.
Location :Bahraich,Uttar PradeshFirst Published :April 01, 2025, 20:33 ISThomeuttar-pradeshरोजगार का रास्ता नहीं मिला तो महिला ने धागे और कपड़ों से शुरू किया बिजनेस!

Source link