Last Updated:February 12, 2025, 23:48 ISTरोहतक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यूपी के मेरठ शहर में छापामारी करके एक और अंतर्राज्यीय गिरोह को बेनकाब करते हुए महिला डॉक्टर सहित 3 दलालों को गिरफ्तार करवाया है. इस गिरोह के तार हरियाणा के दलालों से भी जुड़े बता…और पढ़ेंरोहतक की हेल्थ टीम ने मेरठ में बड़ी कार्रवाई की है. हाइलाइट्सरोहतक स्वास्थ्य विभाग ने मेरठ में छापा मारा।महिला डॉक्टर समेत 3 दलाल गिरफ्तार।गिरोह के तार हरियाणा से जुड़े पाए गए।धीरेन्द्र चौधरी.रोहतक. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के नारे को मुहीम बनाकर कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए हरियाणा सरकार काफी गंभीर नजर आ रही है और सरकार की कड़ाई के कुछ सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं, लेकिन एक हकीकत यह भी है कि इस मामले में आस-पास के राज्यों में सक्रिय भ्रूण लिंग जांच गिरोह हरियाणा का लिंगानुपात बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे. आसपास के राज्यों में सक्रिय भ्रूण लिंग जांच गिरोहों की करतूतों की बदौलत ही हरियाणा में सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद लिंगानुपात में अंतर आज भी बना हुआ है. हालांकि, हरियाणा का स्वास्थ्य विभाग लगातार इसे सुधारने पर जोर दिए हुए है लेकिन प्रदेश की सरहदों से बाहर जाकर ऐसे गिरोहों का भंडाफोड़ करना कतई आसान काम नहीं हैं.
हरियाणा के संदर्भ में बात करें तो कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध के पीछे रूढ़िवादी सोच को जिम्मेदार ठहराया जाता है. इसके लिए हालांकि सामाजिक तौर पर महिला सुरक्षा समेत अनेक कारण जिम्मेदार माने जा सकते हैं, लेकिन एक बड़ा कारण आसपास के राज्यों में चोरी छिपे हो रही भ्रूण लिंग जांच भी कहा जा सकता है, जिसके तार हरियाणा से भी जुड़े हुए हैं. इसकी गवाही हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के वे आंकड़े भी देते हैं जो साबित करते हैं कि गर्भ में लिंग जांच के ज्यादातर मामले हरियाणा के साथ लगते उत्तर प्रदेश, दिल्ली और राजस्थान जैसी बॉर्डर स्टेट में अधिक सामने आ रहे हैं.
दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अनेक मामले पकड़े गएहाल फिलहाल की ही बात करें तो रोहतक के अलावा अन्य कुछ जिलों की PNDT कमेटी की पकड़ में भी जो मामले आए हैं उनमें से ज्यादातर बॉर्डर पार के ही हैं. रोहतक PNDT टीम ने पिछले समय दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अनेक मामले पकड़े तो एक दिन पहले भी रोहतक स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यूपी के मेरठ शहर में छापामारी करके एक और अंतर्राज्यीय गिरोह को बेनकाब करते हुए महिला डॉक्टर सहित 3 दलालों को गिरफ्तार करवाया है. इस गिरोह के तार हरियाणा के दलालों से भी जुड़े बताए जा रहें जिसकी जांच मेरठ जिले की पुलिस कर रही है. बहरहाल, यह गिरोह कहां तक अपनी जड़ें फैलाए हुए था, यह तो खैर यूपी पुलिस की छानबीन पूरी होने पर ही पता चल पाएगा, लेकिन इन आशंकाओं से कतई इन्कार नहीं किया जा सकता कि हरियाणा के कई जिलों में इस गिरोह के तार जुड़े मिलेंगे.
शामली में भ्रूण जांच से जुड़े रैकेट का भंडाफोड़यहां बताते चलें कि बीते 28 नवंबर को भी रोहतक PNDT टीम ने उत्तर प्रदेश के ही शामली इलाके में भी ऐसे ही एक भ्रूण जांच से जुड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया था और हाल ही में दिल्ली में भी कामयाब रेड करके एक ऐसे ही गिरोह का भंडाफोड़ रोहतक PNDT इंचार्ज डॉक्टर विश्वजीत राठी और उनके सहयोगियों ने किया था. हाल फिलहाल में देखें तो 2 महीने में रोहतक स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी कमेटी ने 5 कामयाब रेड की हैं और खास बात ये है कि ये पांचों ही हरियाणा से बाहर की हैं.इसी बीच पत्रकारों से बातचीत में रोहतक के सिविल सर्जन डॉ रमेश चंद्र आर्य ने विस्तार से बताया कि किस तरह से हरियाणा की महिला को यूपी के मेरठ में ले जाकर लिंग जांच करवाने वाला ये अंतर्राज्यीय गिरोह उनकी पकड़ में आ पाया.
दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे बॉर्डर स्टेट बने बड़ा चैलेंजवे इस हकीकत को खुद भी स्वीकारते हैं कि हरियाणा में गड़बड़ाए लिंगानुपात के आंकड़ों के लिए आसपास के राज्यों को जिम्मेदार माना जा सकता है. वे कहते हैं कि दिल्ली और उत्तर प्रदेश जैसे बॉर्डर स्टेट हमारे लिए बड़ा चैलेंज रहे हैं. हरियाणा में सरकारी मशीनरी पूरी तरह सक्रिय है लिहाजा यहां पर कन्या भ्रूण जांच के मामलों पर काफी हद तक प्रभावी रोक लग पाई है, लेकिन बॉर्डर स्टेट में ऐसा नहीं है. वहीं, डॉक्टर आर्य भी इस हकीकत को भी स्वीकारते हैं कि हरियाणा से बाहर जाकर दिल्ली या उत्तर प्रदेश में छापेमारी करना अपने आप में एक बड़ा चैलेंज तो रहता ही है लेकिन फिर भी उनकी टीम पूरी मेहनत से जुटी हुई है.
Location :Rohtak,Rohtak,HaryanaFirst Published :February 12, 2025, 23:48 ISThomeharyanaरोहतक से गर्भवती पहुंची मेरठ, ऐसी सच्चाई आई सामने, महिला डॉक्टर समेत 3 अरेस्