रोहित या बुमराह, किसे होना चाहिए टीम इंडिया का कप्तान? कपिल देव ने कही दिल की बात| Hindi News

admin

रोहित या बुमराह, किसे होना चाहिए टीम इंडिया का कप्तान? कपिल देव ने कही दिल की बात| Hindi News



Rohit Sharma vs Jasprit Bumrah: रोहित शर्मा, वो खिलाड़ी जिसकी कप्तानी के चर्चे खूब रहे. हिटमैन की कप्तानी में टीम इंडिया ने आईसीसी खिताब का भी सूखा खत्म किया. लेकिन न्यूजीलैंड से टीम इंडिया का सूपड़ा साफ उनकी कप्तानी पर गहरा दाग छोड़ गया. अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल तक टीम इंडिया को पहुंचाना हिटमैन के लिए ‘अग्निपरीक्षा’ से कम नहीं है. एडिलेड टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया से 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद कप्तानी का मुद्दा एक बार फिर तूल पकड़ता नजर आया. इस बीच पूर्व कप्तान कपिल देव ने इस मसले पर दिल की बात कही है.
पर्थ टेस्ट के बाद बुमराह की तारीफ
‘सभी का अपना तरीका होता है. रोहित अलग हैं, विराट अलग थे और मेरा अपना तरीका है.’ ये शब्द जसप्रीत बुमराह के थे जिन्होंने पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाली और शानदार जीत दर्ज की. बुमराह की कप्तानी की खूब तारीफ देखने को मिली. रोहित के बाद टेस्ट में बुमराह को दूसरा विकल्प माना जा रहा है, कई जगह दोनों की तुलना भी की जा रही है. लेकिन आखिर दोनों में कौन बेस्ट है इसका हिसाब कपिल देव के बयान से साफ हो जाएगा. 
क्या बोले कपिल देव? 
कपिल देव ने कप्तानी को लेकर मीडिया से कहा, ‘मुझे लगता है कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि एक अच्छे प्रदर्शन के साथ आप यह नहीं कह सकते कि जसप्रीत बुमराह सर्वश्रेष्ठ हैं. वहीं, एक खराब प्रदर्शन के साथ आप यह नहीं कह सकते कि वह वहां खेलने के लायक नहीं हैं. खिलाड़ी को अधिक मैच खेलने दें और कप्तानी भी करें क्योंकि उतार-चढ़ाव आते रहेंगे. फिर आप उस व्यक्ति का आकलन करेंगे और मुश्किल समय आने पर वह कैसे प्रतिक्रिया देगा.’
ये भी पढ़ें.. IND vs AUS: रोहित के लिए ‘आर या पार’ की जंग.. ब्रिस्बेन टेस्ट में प्लेइंग-XI का ये फॉर्मूला बनेगा जीत का टॉनिक!
विराट कोहली का दिया उदाहरण
पूर्व कप्तान ने रोहित शर्मा का बचाव करते हुए विराट कोहली का उदाहरण दिया. उन्होंने कहा, ‘न कि केवल अच्छे समय पर, हम आकलन नहीं करते बल्कि केवल अच्छे समय के बारे में बात करते हैं. जब वह निराश और निराश होता है जैसे विराट कोहली थे जो हमारे देश के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटरों में से एक हैं. वह देश के शीर्ष चार बल्लेबाजों में से एक हैं इसलिए यदि वह (रोहित शर्मा) कठिन समय से गुजर रहे हैं, तो यह केवल उन पर निर्भर करता है कि वह कितनी तेजी से वापसी कर सकते हैं.’
(@ANI) December 9, 2024
कब होगा तीसरा टेस्ट? 
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वाइंट्स टेबल में टीम इंडिया तीसरे स्थान पर आ चुकी है. अब भारत के लिए फाइनल की राह और भी मुश्किल हो चुकी है. तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में होगा. रोहित के लिए बीजीटी में बाकी टेस्ट करो या मरो की स्थिति के समान होंगे.



Source link