रोहित-विराट की नाक में दम करेगा ये घातक खिलाड़ी! 3 साल बाद वेस्टइंडीज की टीम में हुई एंट्री

admin

Share



सेंट जोंस (एंटीगा): भारत और वेस्टइंडीज के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी से होने जा रहा है. वनडे सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जाएगी. भारत और वेस्टइंडीज की टीमों ने 3 मैचों की वनडे और टी20 सीरीज के लिए अपनी-अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. टीम इंडिया के लिए इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली एक साथ खेलते दिखेंगे. वेस्टइंडीज की टीम ने 3 साल बाद एक ऐसे खिलाड़ी को वनडे टीम में शामिल किया है, जो विराट कोहली और रोहित शर्मा की नाक में दम कर सकता है. 
रोहित-विराट की नाक में दम करेगा ये घातक खिलाड़ी
वेस्टइंडीज की टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज केमार रोच को भारत के खिलाफ 6 फरवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की वनडे क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है. केमार रोच ने 2019 में आखिरी वनडे खेला था, जिसके बाद कोई लिस्ट ए मैच नहीं खेला. 3 साल बाद वेस्टइंडीज की वनडे टीम में केमार रोच की वापसी हुई है. 
3 साल बाद वेस्टइंडीज की टीम में इस खिलाड़ी की वापसी 
वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज डेसमंड हैंस ने मुख्य चयनकर्ता का पदभार संभालने के बाद 3 साल बाद केमार रोच की वनडे टीम में वापसी कराई है. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज हारने वाली कीरोन पोलार्ड की कप्तानी वाली कैरेबियाई टीम में 6 बदलाव किए गए हैं. भारत के खिलाफ वनडे मैच 6, 9 और 11 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे.
टी20 मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे. इसके लिए टीम की घोषणा शुक्रवार को होगी. केमार रोच के अलावा मध्यक्रम के बल्लेबाज बोनेर और सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग की टीम में वापसी हुई है. किंग ने आखरी वनडे 2020 में खेला था. रोच अब तक 92 वनडे में 124 विकेट ले चुके हैं.
वेस्टइंडीज की टीम में कई खतरनाक खिलाड़ी 
वेस्टइंडीज के मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हैंस ने एक बयान में कहा,‘केमार रोच हमारे प्रमुख तेज गेंदबाजों में से हैं. हमें लगता है कि शुरुआती विकेट लेने के लिए ऐसे गेंदबाजों की जरूरत है. वहीं, बोनेर को 50 ओवरों के प्रारूप में खेलने का मौका दिया जाना चाहिए.’ यह सीरीज आईसीसी वनडे सुपर लीग का हिस्सा है और वेस्टइंडीज को अंक लेकर शीर्ष सात में शामिल होने का मौका मिलेगा ताकि 2023 वर्ल्ड कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर सके.
भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज की वनडे टीम:
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फेबियन एलेन, एन बोनेर, डेरेन ब्रावो, शामार ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाइ होप, अकील हुसैन, अलजारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जूनियर.



Source link