रोहित शर्मा समेत 3 खिलाड़ियों का कटा पत्ता! मुंबई के लिए नहीं खेलेंगे अगला मैच, जानें क्या है वजह?

admin

रोहित शर्मा समेत 3 खिलाड़ियों का कटा पत्ता! मुंबई के लिए नहीं खेलेंगे अगला मैच, जानें क्या है वजह?



Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को जम्मू एंड कश्मीर की टीम से पिछले मैच में 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था. रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल जैसे बड़े नाम मुंबई टीम का हिस्सा थे, जिसके चलते सभी की नजरें उस मुकाबले पर थीं. लेकिन दोनों पारियों में टीम इंडिया के ये धुरंधर फ्लॉप नजर आए थे. लेकिन अब तीनों ही प्लेयर मुंबई के लिए अगला मैच खेलते नजर नहीं आएंगे.
मुंबई को करनी होगी डबल मेहनत 
पिछले मैच को 5 विकेट से हार के बाद मुंबई को अब डबल मेहनत करनी पड़ेगी. पिछले मैच में मुंबई की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 119 रन की पारी खेल मैच में जान डाली थी. इसके बावजूद टीम को हार का सामना करना पड़ा था. अब मुंबई को क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के लिये अब मेघालय को बड़े अंतर से हराने के अलावा बाकी मैचों में भी अनुकूल नतीजों की उम्मीद करनी होगी.
अगला मैच क्यों नहीं खेलेंगे दिग्गज?
रोहित, जायसवाल और अय्यर मुंबई के लिए अगला मैच नहीं खेलेंगे, जिसकी वजह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज है. 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिहाज से टीम इंडिया के लिए यह सीरीज काफी अहम होगी. रोहित, जायसवाल और अय्यर तीनों ही वनडे सीरीज का हिस्सा हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आगाज 6 फरवरी को होगा. दूसरा वनडे 9 जबकि आखिरी मैच 12 फरवरी को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें… टीम इंडिया के सबसे बड़े रिकॉर्डधारी, क्रिकेट में कर दिए 5 अजूबे, चारों पारियों दोहरे शतक ठोक चुका ये बल्लेबाज
20 फरवरी को खेलेगा भारत
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. मुंबई क्रिकेट संघ के एक सूत्र ने तीनों के अगला मैच नहीं खेलने की पुष्टि की. उन्होंने अय्यर के बारे में कहा, वह टीम इंडिया से जुड़ेंगे.



Source link