रोहित शर्मा नहीं तो कौन…? पर्थ टेस्ट में यह प्लेयर करेगा ओपनिंग! गौतम गंभीर ने दे दिया बड़ा हिंट

admin

रोहित शर्मा नहीं तो कौन...? पर्थ टेस्ट में यह प्लेयर करेगा ओपनिंग! गौतम गंभीर ने दे दिया बड़ा हिंट



Gautam Gambhir Press Conference: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की हाईप्रोफाइल टेस्ट सीरीज 22 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी. भारत को ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर 2024 से 7 जनवरी 2025 तक 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ये पांच टेस्ट मैच क्रमश: पर्थ, एडिलेड, ब्रिस्बेन, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएंगे. ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.
गौतम गंभीर ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
बता दें कि रोहित शर्मा और उनकी पत्नी रितिका सजदेह जल्द ही दूसरे बच्चे के पैरेंट्स बनने जा रहे हैं. भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की सेवाओं की कमी खल सकती है. इसके अलावा रोहित शर्मा के दूसरे टेस्ट खेलने पर भी सस्पेंस है. अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाते हैं तो टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कौन करेगा. अब कोच गौतम गंभीर ने इसको लेकर कुछ हद तक तस्वीर साफ कर दी है.
रोहित की गैर मौजूदगी में कौन होगा भारत का टेस्ट ओपनर?
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘अगर रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं होते हैं तो हम पहले टेस्ट के करीब आकर फैसला करेंगे. केएल राहुल मौजूद हैं. अभिमन्यु ईश्वरन भी मौजूद हैं. हम सर्वश्रेष्ठ संभावित प्लेइंग XI के साथ खेलने की कोशिश करेंगे. अभिमन्यु ईश्वरन ने रणजी ट्रॉफी में असम के खिलाफ मैच खेला, जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है.’ इसके अलावा गौतम गंभीर ने कहा, ‘मैं किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं, भारत का कोच बनना सम्मान और सौभाग्य की बात है. हम जिन आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं, हमें वह स्वीकार हैं. हमें अब आगे बढ़ना होगा. ऑस्ट्रेलिया एक नई सीरीज है.’
कौन बनेगा कप्तान?
टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अब यह भी साफ कर दिया है कि अगर रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं रहते हैं तो जसप्रीत बुमराह उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर सकते हैं. गौतम गंभीर ने कहा, ‘रोहित शर्मा के नहीं होने पर जसप्रीत बुमराह भारत की कप्तानी करेंगे.’
केएल राहुल के बचाव में उतरे गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने कहा, ‘केएल राहुल टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर 3 पर बल्लेबाजी कर सकते हैं, वह नंबर 6 पर भी खेल सकते हैं. इसलिए आपको इन सभी कामों को करने के लिए बहुत टैलेंट की आवश्यकता होती है और वह वनडे में भी खेलते हैं. कल्पना कीजिए कि कितने देशों में केएल राहुल जैसे खिलाड़ी हैं. अगर रोहित उपलब्ध नहीं हैं तो वह विकल्पों में से एक हैं.’



Source link