Rohit Sharma Most Centuries Record: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. रोहित शर्मा ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में नया इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा वर्ल्ड कप इतिहास के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज्यादा 7 शतक बनाए हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ बुधवार को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच के दौरान रोहित शर्मा ने 63 गेंदों पर शतक ठोक दिया. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 84 गेंदों का सामना करते हुए 131 रन बनाए. रोहित शर्मा ने 16 चौके और 5 छक्के जड़ दिए.
वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक7 – रोहित शर्मा (भारत)
6 – सचिन तेंदुलकर (भारत)
5 – कुमार संगकारा (श्रीलंका)
5 – रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
4 – डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)
(@BCCI) October 11, 2023
(@mufaddal_vohra) October 11, 2023
(@mufaddal_vohra) October 11, 2023
(@ImTanujSingh) October 11, 2023
(@ImTanujSingh) October 11, 2023
(@ImTanujSingh) October 11, 2023
रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड कप का ये महारिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर महारिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. रोहित शर्मा से पहले सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे ज्यादा 6 शतक लगाए थे, जिसे अब रोहित शर्मा ने 2023 वर्ल्ड कप में तोड़ दिया है.
वर्ल्ड कप इतिहास में रोहित के 7 शतक ऐसे बने
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2015 में बांग्लादेश के खिलाफ सेंचुरी जड़ चुके थे. इसके बाद रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2019 में साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ सेंचुरी ठोकी. वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ भी शतक ठोक दिया जो वर्ल्ड कप के इतिहास में उनका कुल 7वां शतक था.