India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है. कंगारू टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. 265 रन के टारगेट के जवाब में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने आते ही इतिहास कायम किया. उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है. अब रोहित शर्मा आईसीसी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. उन्होंने भले ही 28 रन की पारी खेली लेकिन नंबर-1 का ताज गेल से छीन लिया है.
कूपर के जाल में फंसे रोहित
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने 265 रन का लक्ष्य दिया. जवाब में रोहित आक्रामक नजर आए और उन्होंने 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 28 रन ठोके. इस एक छक्के के साथ आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित के छक्कों की संख्या 65 हो गई. इसी के साथ उन्होंने क्रिस गेल के 64 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. लेकिन 28 के स्कोर पर कूपर के जाल में रोहित फंस गए.
इंटरनेशनल क्रिकेट में नंबर-1 हिटमैन
छक्कों के मामले में रोहित शर्मा का कोई तोड़ नजर नहीं आता है. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा छक्कों के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने अब तक 633 छक्के ठोक करिश्माई रिकॉर्ड बनाया है. टी20 में रोहित शर्मा की तूती बोलती है, लेकिन वनडे में में एक रिकॉर्ड रोहित के रडार पर है.
ये भी पढ़ें… IND vs AUS: विराट कोहली बने ‘कैच मास्टर’, ध्वस्त हुआ अजहरुद्दीन का रिकॉर्ड, रिकी पोंटिंग को भी लग गए 17 साल
वनडे में कैसे बनेंगे नंबर-1?
वनडे में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्कों के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. उनके रडार पर पाकिस्तानी दिग्गज शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड है. शाहिद अफरीदी ने अपने पूरे वनडे करियर में 351 छक्के लगाए थे, जबकि रोहित अबतक 341 छक्के लगा चुके हैं. देखना दिलचस्प होगा कि हिटमैन इस रिकॉर्ड को कब तोड़ने में कामयाब होते हैं.