Rohit Sharma Big Statement: पिछले महीने वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि वह कम से कम कुछ समय तक टेस्ट और वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे. रोहित शर्मा वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद से ब्रेक पर हैं. रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में भी नहीं खेलेंगे. रोहित शर्मा की बढ़ती उम्र को देखकर ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह 2027 वर्ल्ड कप तक वनडे और टेस्ट फॉर्मेट से भी संन्यास ले लेंगे. हालांकि हिटमैन से जब वनडे और टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह इतनी दूर के बारे में नहीं सोचते हैं.
रोहित शर्मा कब लेंगे क्रिकेट से संन्यास?
37 साल के रोहित शर्मा ने कहा,‘मैंने कहा है कि मैं बहुत आगे की नहीं सोचता. कम से कम कुछ समय तक तो आप मुझे खेलते देखेंगे.’ BCCI सचिव जय शाह ने इससे पहले कहा था कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप 2023-25 सीजन और अगले साल फरवरी-मार्च में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा ही भारत के कप्तान होंगे. रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी भारत के कप्तान थे, जिसमें इंग्लैंड ने भारत को सेमीफाइनल में हराया था. इसके एक साल बाद भारत में 50 ओवरों के वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को ऑस्ट्रेलिया से भी हार मिली. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आखिरकार ट्रॉफी अपने नाम कर ही ली.
रोहित ने हासिल किया बड़ा मुकाम
भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब दिलाने के बाद रोहित शर्मा ने कहा था, ‘यह मेरा आखिरी T20I मैच था. इस फॉर्मेट को अलविदा कहने का इससे बेहतर समय नहीं हो सकता. मैंने इसके हर पल का लुत्फ उठाया है. मैंने भारत के लिए अपना करियर इसी फॉर्मेट में खेलते हुए शुरू किया था. मैं यही चाहता था. मैं कप जीतना चाहता था. शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है. यह मेरे लिए बहुत भावुक पल है. मैं अपने जीवन में इस खिताब के लिए बहुत बेताब था. खुश हूं कि हमने आखिरकार यह मुकाम हासिल कर लिया.’
टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4231 रन बनाए
रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में अलविदा कहा था. रोहित शर्मा ने 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4231 रन बनाए हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा 5 शतक लगाने की उनकी रिकॉर्डतोड़ उपलब्धि ने उनकी विरासत को और मजबूत किया है.