IPL 2023 News: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 सीजन में चार मैच हार चुकी है और 10 टीमों की प्वाइंट्स टेबल में रोहित शर्मा की टीम 6 अंक के साथ 7वें नंबर पर है. मुंबई इंडियंस आईपीएल 2023 सीजन में अपने 7 मैचों में से अभी तक सिर्फ 3 मैच ही जीत पाई है. रोहित शर्मा का एक घातक हथियार ही उनके लिए सबसे बड़ा नासूर बन गया है और वह अपने खराब प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस टीम की लुटिया डुबो रहा है. इस खिलाड़ी के फ्लॉप शो के कारण मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2023 में एक के बाद एक निराशाजनक हार का सामना करना पड़ रहा है.कहानी अभी बाकी हैलाइव टीवी
रोहित शर्मा का सबसे घातक हथियार ही बन गया उनके लिए नासूर
मुंबई इंडियंस की टीम के लिए एक खिलाड़ी लगातार विलेन बनता जा रहा है. आईपीएल 2023 में इस खिलाड़ी की लचर बल्लेबाजी का खामियाजा मुंबई इंडियंस की टीम को भुगतना पड़ रहा है. ओपनर ईशान किशन की लचर बल्लेबाजी के कारण मुंबई इंडियंस की टीम को आईपीएल 2023 सीजन में बड़ा नुकसान झेलना पड़ रहा है. ईशान किशन के फ्लॉप शो के कारण मुंबई इंडियंस की टीम को ओपनिंग में एक बेहतरीन शुरुआत की कमी खल रही है.
डुबो रहा मुंबई इंडियंस की लुटिया
ईशान किशन गुजरात टाइटंस के खिलाफ मंगलवार को खेले गए आईपीएल मैच में बल्ले से बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए हैं. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में ईशान किशन से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह मुंबई इंडियंस की टीम को बीच मझधार में ही छोड़कर चलते बने. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 207 रन बोर्ड पर लगा दिए और मुंबई इंडियंस के सामने 208 रनों का टारगेट रख दिया. 208 रनों के टारगेट को देखते हुए मुंबई इंडियंस की टीम को ईशान किशन से एक बड़ी विस्फोटक पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए. इस मैच में मुंबई इंडियंस को गुजरात टाइटंस के हाथों 55 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है.
अपनी ही टीम के लिए विलेन बन रहा ये खिलाड़ी
ईशान किशन को मुंबई इंडियंस की टीम ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 15.25 करोड़ रुपये की भारी भरकम रकम में खरीदा था, लेकिन वह अपनी कीमत के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. ईशान किशन से पहले दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक ओपनर क्विंटन डि कॉक रोहित शर्मा के साथ मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करते थे और उस दौरान मुंबई इंडियंस की टीम अपनी आक्रामक शुरुआत से विरोधी टीम के खेमे में दहशत पैदा कर देती थी. आईपीएल 2022 में क्विंटन डि कॉक को लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने खरीद लिया था और मुंबई इंडियंस को इसका बड़ा नुकसान झेलना पड़ा है. ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2023 सीजन के 7 मैचों में 26.14 की घटिया औसत से सिर्फ 183 रन ही बनाए हैं.