रोहित शर्मा जाएंगे पाकिस्तान, मजबूर होगा BCCI? चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करना होगा ये काम

admin

रोहित शर्मा जाएंगे पाकिस्तान, मजबूर होगा BCCI? चैंपियंस ट्रॉफी के लिए करना होगा ये काम



Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) टीम इंडिया को अपने देश बुलाने के लिए बेताब था. लेकिन पीसीबी की हर कोशिश फेल रही और ICC ने टूर्नामेंट हाईब्रिड मॉडल पर कराने का फैसला किया. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा को मजबूरन पाकिस्तान की उड़ान भरनी पड़ सकती है. इस खबर से सोशल मीडिया से खलबली मची हुई है. अब सबसे बड़ा सवाल है कि टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से साफ इनकार करने वाला भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) क्या रोहित को पाकिस्तान की उड़ान भरने देगा?
क्या है वजह?
चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में थी. लेकिन बीसीसीआई और पीसीबी के बीच हुए मतभेदों के चलते भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा. हालांकि, टूर्नामेंट से पहले सभी कप्तानों को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फोटोशूट में पाकिस्तान की उड़ान भरनी पड़ सकती है. इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा भी होंगे. पाकिस्तानी मीडिया रोहित के पाकिस्तान आने का दावा करती नजर आ रही है. 
पाकिस्तान मीडिया का दावा
पाकिस्तान की समा न्यूज की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि रोहित शर्मा फोटोशूट के लिए पाकिस्तान आ सकते हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि यदि रोहित शर्मा फोटोशूट और प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बनते हैं तो यह दोनों देशों के बीच तनाव को कम करेगा. हालांकि, आधिकारिक तौर पर कप्तान रोहित के पाकिस्तान जाने की कोई पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें… ‘कौन है वो…’ योगराज सिंह के ‘गोली कांड’ दावे पर कपिल देव के रिएक्शन से खलबली, कर दी गजब बेइज्जती
19 फरवरी से टूर्नामेंट
चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है. भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 22 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. बीसीसीआई जल्द ही टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान करेगा, जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.



Source link