MI beat CSK in Wankhede: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को वानखेड़े स्टेडियम में 9 विकेट से मात देकर जीत की हैट्रिक लगाई. साथ ही चेपॉक में मिली पिछली हार का हिसाब भी चुकता कर लिया. रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव धोनी के धुरंधरों पर भारी पड़े. इन दोनों बल्लेबाजों ने तूफानी अर्धशतक ठोके और चेन्नई से मिले 177 रन के लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया. इस जीत के साथ हार्दिक पांड्या की मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान पर पहुंच गई है. उसके 8 मैचों में चार जीत के साथ 8 अंक हैं. वहीं, चेन्नई को सीजन की छठी हार का सामना करना पड़ा है. CSK टेबल में आखिरी पायदान पर है. उसके सिर्फ 4 ही अंक हैं.
रोहित-सूर्या ने दिलाई एकतरफा जीत
चेन्नई से मिले टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई को ओपनर रोहित शर्मा और रेयान रिकेल्टन ने शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े. रिकेल्टन 24 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन इसके बाद रोहित और सूर्यकुमार की जोड़ी ने CSK को मैच में वापसी का कोई मौका नहीं दिया और 26 गेंदें रहते बड़ी जीत दर्ज की. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई. रोहित ने 45 गेंदों में नाबाद 76 रन बनाए, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे. वहीं, सूर्या ने टॉप गियर में बैटिंग करते हुए सिर्फ 30 गेंदों में 3 चौके और एक छक्के के साथ नॉटआउट 68 रन जड़ दिए. विनिंग सिक्स सूर्या ने ही लगाया.
— IndianPremierLeague (@IPL) April 20, 2025
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 20, 2025
CSK के काम नहीं आई जडेजा-दुबे की पारी
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रवींद्र जडेजा और शिवम दुबे ने अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. पहले बैटिंग करते हुए CSK के लिए रवींद्र जडेजा (नाबाद 53) और शिवम दुबे (50) ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 विकेट पर 176 रन का लड़ने लायक स्कोर बनाया था. मुंबई ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 63 रन तक तीन विकेट गंवा दिए. लेकिन जडेजा और शिवम ने चौथे विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की. जडेजा ने 35 गेंदों पर नाबाद 53 रन में 4 चौके और 2 छक्के लगाए, जबकि शिवम ने 32 गेंदों पर 50 रन में 2 चौके और 4 छक्के लगाए.
17 साल के स्टार ने लूटी महफिल
चेन्नई को एक बार फिर धीमी शुरुआत मिली, लेकिन इसके बाद 17 साल के आयुष म्हात्रे ने अपने डेब्यू पर चेन्नई की पारी की गति बढ़ाई. म्हात्रे ने 15 गेंदों पर 32 रन की पारी के दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाकर महफिल लूटी. म्हात्रे चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल डेब्यू करने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए. उनके अलावा ओपनर शेख रशीद ने 20 गेंदों पर 19 रन में एक चौका लगाया. कप्तान एमएस धोनी ने 6 गेंदों में 4 रन बनाए. धोनी को जसप्रीत बुमराह ने आउट किया. बुमराह ने इस तरह आईपीएल में धोनी का चौथी बार शिकार किया. बुमराह ने चार ओवर में मात्र 25 रन देकर 2 विकेट लिए. दीपक चाहर, अश्वनी कुमार, मिचेल सैंटनर को एक-एक सफलता मिली.
CSK की 21वीं हार
चेन्नई सुपर किंग्स की यह मुंबई इंडियंस के खिलाफ 21वीं हार है. दोनों टीमों के बीच इस मैच को मिलाकर कुल 39 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें मुंबई इंडियंस ने 21 बार जीत दर्ज की है, जबकि चेन्नई को 18 मैचों जीत मिली है. हालांकि, पिछले 8 मैचों में मुंबई इंडियंस की यह दूसरी ही जीत है.