Rohit Sharma Statement On His Form During IPL 2022 Mumbai Indians Team India | Rohit Sharma: IPL 2022 में खराब फॉर्म पर रोहित ने तोड़ी अपनी चुप्पी, बताया कैसे करेंगे फॉर्म में वापसी

admin

Share



Rohit Sharma On His Form: आईपीएल 2022 में भारतीय टीम और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी खराब फॉर्म से जूझते नजर आए. सीजन 15 में उनका बल्ला पूरा तरह शांत रहा. वे मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए ना ही बड़ी पारी खेल सके और ना ही अच्छी शुरुआत दिलाने में कामयाब रहे. रोहित शर्मा ने अपनी इस खराब फॉर्म पर दिल्ली के खिलाफ खेले गए मैच के बाद बड़ा बयान दिया और ये भी बताया की वे कैसे फॉर्म में वापसी करेंगे.
खराब फॉर्म पर रोहित का बयान
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने माना कि बल्लेबाजी में काफी कुछ उनके अनुकूल नहीं रहा, लेकिन इस निराशाजनक सीजन के बावजूद उनकी रातों की नींद गायब नहीं हुई और थोड़े बदलाव करने से वे फिर से फॉर्म में वापसी कर लेंगे. रोहित ने शनिवार को मैच के बाद कहा, ‘बहुत सी चीजें जो मैं करना चाहता था, उन्हें मैं नहीं कर पाया. मैं इस सीजन में अपने प्रदर्शन से बहुत निराश हूं. लेकिन ऐसा मेरे साथ पहले भी हो चुका है, इसलिए यह ऐसा नहीं है जिससे मैं पहली बार गुजर रहा हूं.’
ऐसे फॉर्म में लौटेंगे हिटमैन
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अपनी फॉर्म की वापसी पर भी बड़ा बयान दिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि क्रिकेट यहीं खत्म नहीं होता, आगे हमें काफी क्रिकेट खेलनी है. इसलिए मुझे मानसिक पहलू पर ध्यान देने और इस पर विचार करने की जरूरत है कि मैं फॉर्म में कैसे लौट सकता हूं और कैसे अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं.’ रोहित ने कहा, ‘थोड़े बदलाव करने होंगे और जब भी समय मिलेगा मैं इन पर काम करने की कोशिश करूंगा.’
8 हार से साथ सीजन की शुरुआत
आईपीएल 2022 में मुंबई (Mumbai Indians) ने लगातार आठ हार के साथ अपने अभियान की शुरुआत की और इसके बाद बाकी बचे छह में से चार मैचों में उसने जीत दर्ज की. इस सीजन में टीम के प्रदर्शन पर रोहित (Rohit Sharma) ने कहा, ‘यह सीजन हमारे लिए थोड़ा निराशाजनक रहा क्योंकि टूर्नामेंट की शुरुआत में हम अपनी रणनीति पर अमल नहीं कर पाए. हम जानते हैं कि आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में आपको लय बनानी होती है.’ उन्होंने कहा, ‘शुरू में जब हम एक के बाद एक मैच हार रहे थे तो वे मुश्किल दौर था. हमारे लिए ये सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण था कि हमने जो भी रणनीति बनाई थी, हम उसके अनुसार चलें. हम जैसा चाहते थे वैसा नहीं हुआ.’



Source link