rohit sharma statement after loses the first test match against england ollie pope shubman gill | India vs England: इंग्लैंड से मिली हार तो बल्लेबाजों पर बिफर पड़े रोहित शर्मा, एक खिलाड़ी का बार-बार लिया नाम!

admin

rohit sharma statement after loses the first test match against england ollie pope shubman gill | India vs England: इंग्लैंड से मिली हार तो बल्लेबाजों पर बिफर पड़े रोहित शर्मा, एक खिलाड़ी का बार-बार लिया नाम!



Rohit Sharma Statement: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ रविवार 28 जनवरी को पांच मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में मिली हार के लिए टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों पर निशाना साधा. उन्होंने निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों में निचले क्रम द्वारा दिखाए गए जुझारूपन और जज्बे की कमी थी. बता दें कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत के लिए 231 रन का लक्ष्य मिला, जिसके जवाब में टीम 202 रन पर ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड ने 28 रन की जीत से पांच मैच की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. भारत पहली पारी में मिली 190 रन की बड़ी बढ़त के बाद भी इस मैच को अपने नाम नहीं कर पाया. 
इस खिलाड़ी का बार-बार लिया नाम
रोहित ने मैच के बाद ओली पोप की शानदार बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘यह बताना मुश्किल है कि गलती कहां हुई. 190 रन की बढ़त से हमने दबदबा बनाया था, लेकिन ओली पोप (196 रन) ने क्या शानदार बल्लेबाजी की जो शायद किसी विदेशी खिलाड़ी की भारतीय हालात में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी में से एक थी.’ भारतीय कप्तान ने आगे कहा, ‘मुझे लगा कि 230 रन का लक्ष्य हासिल किया जा सकता है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हमें लगा कि हमने सही लाइन एवं लेंथ में गेंदबाजी की, लेकिन आपको कहना ही होगा कि बहुत बढ़िया खेले ओली पोप.’ 
खराब बल्लेबाजी पर कही ये बात 
रोहित ने कहा, ‘एक या दो चीजों को देखना मुश्किल है. हम लक्ष्य तक पहुंचने के लिए अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके. 20-30 रन से कुछ भी संभव है. निचले क्रम ने अच्छा संघर्ष दिखाया और शीर्ष क्रम को दिखाया कि कैसे बल्लेबाजी की जाए. हमने कुछ मौकों का फायदा नहीं उठाया, लेकिन ऐसा हो सकता है. यह सीरीज का पहला मैच है. निचले क्रम ने वास्तव में अच्छा जज्बा दिखाया. आपको साहसिक होना चाहिए जो मुझे लगता है कि हम नहीं थे.’ 
स्टोक्स ने बताया सबसे बड़ी जीत
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जो रूट से टेस्ट कप्तानी संभालने के बाद इसे सबसे बड़ी जीत करार किया. उन्होंने कहा, ‘जब से मैंने कप्तानी संभाली है, हम जहां खेल रहे हैं और हम जिनके खिलाफ खेल रहे हैं, यह शत प्रतिशत हमारी सबसे बड़ी जीत है. हर किसी खिलाड़ी के लिए शानदार रहा. टॉम हार्टली ने 9 विकेट लिए. ओली पोप का कंधे की सर्जरी के बाद यह पहला टेस्ट था.’ स्टोक्स ने आगे कहा, ‘टॉम पहली बार टेस्ट टीम में आए. पोप ने जो रूट की कुछ विशेष पाारियां देखी हैं, लेकिन इस मुश्किल विकेट पर यह पारी खेलना मेरे लिए इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी की यह महानतम पारी है. बता दें कि पोप को शानदार बल्लेबाजी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.
(एजेंसी इनपुट के साथ)



Source link