rohit sharma son ahaan ritika sajdeh revealed name shared instagram story | Rohit Sharma Son Name: दीपिका की तरह रोहित शर्मा ने भी बेटे का रखा यूनीक-सा नाम, रितिका ने क्रिसमस से पहले दे दिया सरप्राइज

admin

rohit sharma son ahaan ritika sajdeh revealed name shared instagram story | Rohit Sharma Son Name: दीपिका की तरह रोहित शर्मा ने भी बेटे का रखा यूनीक-सा नाम, रितिका ने क्रिसमस से पहले दे दिया सरप्राइज



Rohit Sharma Son Name: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की वाइफ रितिका सजदेह ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर अपने नवजात बेटे का नाम बताया. बॉलीवुड के फेमस कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी की तरह ही रोहित-रितिका ने भी अपने बेटे का यूनीक सा नाम रखा है. बता दें कि रोहित-रितिका बीते 15 नवंबर को दूसरी बार माता पिता बने, जब उनके घर में बेटे का आगमन हुआ. हालांकि, कपल ने 16 नवंबर को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने बेटे के जन्म की खुशखबरी फैंस को दी.
क्रिसमस से पहले रितिका का फैंस को सरप्राइज
रोहित की पत्नी रितिका ने क्रिसमस से पहले फैंस को अपने बेटे का नाम बताकर सरप्राइज दिया. रितिका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यारा सा क्रिसमस थीम वाला पारिवारिक कटआउट शेयर किया, जिसमें चार सदस्य हैं. एक मां और पिता और दो बच्चे. सभी चार सदस्यों के नाम भी लिखे हैं, जिसमें रोहित और रितिका के नाम ‘रो’ और ‘रिट्स’ है, जबकि बेटी समायरा का नाम ‘सैमी’ लिखा है. वहीं, नवजात बच्चे का नाम ‘अहान’ रखा है.

दीपिका-रणवीर ने रखा यूनीक नाम
इसी साल बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह पहली बार माता-पिता बने. उनके घर में बेटी का आगमन हुआ, जिसका नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा. ‘दुआ’ का मतलब है प्रार्थना. इसी तरह रोहित और रितिका के बेटे के नाम का भी मतलब बेहद शुभ है. 



Source link