rohit sharma scripts history at wankhede becomes most player of the match award by indian players in ipl | कोहली-धोनी भी छूटे पीछे, हिटमैन के सिर सजा आईपीएल के इस महारिकॉर्ड का ताज, वानखेड़े में रचा इतिहास

admin

rohit sharma scripts history at wankhede becomes most player of the match award by indian players in ipl | कोहली-धोनी भी छूटे पीछे, हिटमैन के सिर सजा आईपीएल के इस महारिकॉर्ड का ताज, वानखेड़े में रचा इतिहास



Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में रनों के सूखे को खत्म करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ सीजन का अपना पहला अर्धशतक बनाया. उनकी 76 रनों की नाबाद पारी ने मुंबई इंडियंस को सीजन के 38वें मुकाबले में वानखेड़े स्टेडियम में 9 विकेट से शिकस्त देने में बड़ी भूमिका निभाई. रोहित ने 45 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उनके इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके साथ ही रोहित शर्मा ने एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
रोहित ने बनाया महारिकॉर्ड
रोहित शर्मा को दो साल में पहली बार आईपीएल में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. उन्होंने आईपीएल में 20वीं बार यह अवॉर्ड जीता और दुनिया की इस सबसे अमीर क्रिकेट लीग में सबसे ज्यादा बार यह अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए. रोहित ने विराट कोहली और एमएस धोनी को पीछे छोड़ दिया. रोहित यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय और एबी डिविलियर्स-क्रिस गेल के बाद दुनिया के तीसरे खिलाड़ी हैं.
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड
एबी डिविलियर्स – 25क्रिस गेल – 22रोहित शर्मा – 20विराट कोहली – 19एमएस धोनी – 18डेविड वॉर्नर – 18
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा POTM अवॉर्ड (भारतीय खिलाड़ी)
रोहित शर्मा – 20विराट कोहली – 19एमएस धोनी – 18
शिखर धवन को पीछे छोड़ा
रोहित शर्मा ने एक और कमाल किया. वह शिखर धवन को पीछे छोड़कर आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित के आईपीएल में 6786 रन हैं. विराट कोहली इस मामले में सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 8326 रन बनाए हैं. वह इस लीग में 8000 रनों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं.
आईपीएल में सबसे ज्यादा रन 
8326 – विराट कोहली6786 – रोहित शर्मा*6769 – शिखर धवन6565 – डेविड वार्नर5528 – सुरेश रैना



Source link