Rohit Sharma run out but enraged on Shubmam Gill watch video India afghanistan 1st T20 | VIDEO: अपनी ही गलती से रन आउट हुए रोहित! फिर शुभमन पर सबके सामने भड़क गए

admin

Rohit Sharma run out but enraged on Shubmam Gill watch video India afghanistan 1st T20 | VIDEO: अपनी ही गलती से रन आउट हुए रोहित! फिर शुभमन पर सबके सामने भड़क गए



India vs Afghanistan 1st T20, Rohit Sharma Run Out : भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी की. हालांकि वह खाता खोले बिना रन आउट हो गए. अफगानिस्तान ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए. रोहित ओपनिंग को उतरे लेकिन पारी की दूसरी ही गेंद पर रन आउट हो गए.
भारत को मिला 159 रन का टारगेटमोहाली में इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर अफगानिस्तान को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 158 रन जोड़े. अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) 27 गेंदों पर 42 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके और 3 छक्के जड़े. विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज (23) और कप्तान इब्राहिम जादरान (25) ने 50 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. नंबर-3 पर उतरे अजमतुल्लाह उमरजई ने 22 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 29 रन जोड़े. भारत के लिए पेसर मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए.
खाता भी नहीं खोल पाए रोहित
159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने को कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग के लिए उतरे. रोहित पारी की दूसरी ही गेंद पर रन आउट हो गए. दरअसल, फजलहक फारूकी की गेंद को रोहित ने मिड-ऑन की तरफ खेला. वहां मौजूद अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने डाइव लगाते हुए गेंद रोक ली. इसी दौरान रोहित शर्मा दौड़ते हुए दूसरे छोर पर पहुंच गए. शुभमन गिल लेकिन बल्लेबाजी छोर की तरफ नहीं दौड़े. हालांकि ये सिंगल लग भी नहीं रहा था. जादरान ने गेंद तुरंत विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज को थमा दी. गुरबाज ने उन्हें रन आउट कर दिया. रोहित जब पवेलियन की ओर लौट रहे थे, तो उन्होंने शुभमन गिल की तरफ देखकर गुस्से में कुछ कहा. जाहिर है कि वह इस पर खुश नहीं थे.
Rohit gone for duck #RohitSharma #Gill #IndvsAfg #INDvAFG pic.twitter.com/xpSGnreCm5
— Shubham Chand (@shubhamchand768) January 11, 2024
23 रन बना पाए गिल
शुभमन गिल भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्होंने 12 गेंदों पर 5 चौकों की बदौलत 23 रन जोड़े. उन्हें पारी के चौथे ओवर की 5वीं गेंद पर मुजीब उर रहमान ने स्टंप आउट कराया. इस तरह भारत का स्कोर 2 विकेट पर 28 रन हो गया.




Source link