rohit sharma ready to wreak havoc in Champions Trophy 2025 hitman explosive form shown in nets | Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी में ‘तोड़-फोड़’ के लिए तैयार हिटमैन, ‘ट्रेलर’ में दिखा रोहित का विस्फोटक रूप

admin

rohit sharma ready to wreak havoc in Champions Trophy 2025 hitman explosive form shown in nets | Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी में 'तोड़-फोड़' के लिए तैयार हिटमैन, 'ट्रेलर' में दिखा रोहित का विस्फोटक रूप



Rohit Sharma Video: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को लगातार खराब फॉर्म के चलते काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा. रोहित शर्मा बल्ले से बेहद खराब दौर से गुजर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब टेस्ट प्रदर्शन ने निश्चित रूप से उन पर दबाव बढ़ा दिया है. हालांकि, 6 फरवरी से नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने वाली है, जिसके लिए ‘हिटमैन’ अपने सबसे पसंदीदा व्हाइट बॉल फॉर्मेट में जोरदार वापसी के लिए तैयार हो रहे हैं. तीन मैचों की इस सीरीज के बाद भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है, जिसमें रोहित बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करना चाहेंगे. 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस ICC इवेंट में टीम इंडिया का अभियान बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को होने वाले मैच के साथ शुरू होगा.
रोहित ने दिखाया ‘ट्रेलर’
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और फिर चैंपियंस ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने के लिए भारतीय कप्तान जमकर पसीना बहा रहे हैं. रोहित ने इंस्टाग्राम पर नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने पसंदीदा शॉट्स खेलते नजर आए. वीडियो में देखा जा सकता है की रोहित मिडिल स्टंप गार्ड लेकर तेज गेंदबाजों का सामना कर रहे हैं. वह अपने पसंदीदा पुल शॉट सहित कई शॉट खेल रहे हैं.

‘तोड़-फोड़’ करने को बेताब हिटमैन
जाहिर है रोहित शर्मा का बल्ला काफी दिनों से खामोश है. ऐसे में यह दिग्गज बल्लेबाज भी अपने हाथ खोलने के लिए बेताब होगा. चैंपियंस ट्रॉफी से बढ़िया मौका क्या ही होगा. इस ICC इवेंट में फैंस भी रोहित का गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करने वाले फॉर्म देखना चाहते हैं, जिसके लिए यह भारतीय बल्लेबाज जाना जाता है.
सबसे सफल ODI बल्लेबाजों में शुमार 
रोहित ने पिछले साल जून में वेस्टइंडीज में भारत को टी 20 वर्ल्ड कप खिताब दिलाने के बाद टी20I से संन्यास ले लिया था. वह आखिरी बार अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेले थे. रोहित 265 ODI मैचों में 31 शतक और 57 अर्धशतक के साथ 10866 रन बनाकर भारत के लिए सबसे सफल व्हाइट बॉल बल्लेबाजों में शुमार हैं. बता दें कि रोहित इस फॉर्मेट में तीन दोहरे शतक ठोक चुके हैं और ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते हैं. 264 रन वनडे में किसी बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है, जो रोहित के ही नाम है.



Source link