Rohit Sharma ODI Records: टीम इंडिया 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने अभियान की शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार है. भारतीय खिलाड़ी सपोर्ट स्टाफ के साथ दुबई पहुंच चुके हैं. रोहित शर्मा टीम को टूर्नामेंट में अपनी रिकॉर्ड तीसरा खिताब दिलाने की कोशिश करेंगे और एमएस धोनी की अगुआई में 2013 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद पहली खिताबी जीत. रोहित खुद भी धोनी के बाद भारत को एक से ज्यादा ICC ट्रॉफी दिलाने वाले दूसरे कप्तान बनाना चाहेंगे. इसके अलावा भारतीय कप्तान बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे. रोहित का बल्ला टूर्नामेंट में चला तो वह एक मामले में दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
रोहित के पास इतिहास रचने का मौका
भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा, जबकि टूर्नामेंट के बाकी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे. रोहित शर्मा के नाम अभी दुतक बई में 317 रन दर्ज हैं. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित अगर 183 रन और बना लेते हैं, तो वह दुबई में 500 वनडे रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. अब तक कोई भी बल्लेबाज दुबई में वनडे फॉर्मेट में 500 रनों का आंकड़ा नहीं छू पाया है. स्कॉटलैंड के रिची बेरिंगटन के नाम दुबई में सबसे ज्यादा वनडे रन (424) बनाने का रिकॉर्ड है, जबकि शिखर धवन इस मैदान पर सबसे जायदा रन (342) बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.
टूर्नामेंट से पहले रोहित ने दिखाया फॉर्म
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली, जिसमें मेहमानों का सूपड़ा साफ कर दिया. सीरीज के दूसरे मैच में घातक फॉर्म में लौटते हुए रोहित शर्मा ने तूफानी बैटिंग की और शतक बनाया. उन्होंने 12 चौके और 7 छक्कों के साथ 119 रनों की पारी खेली. यह उनके वनडे करियर का 32वां शतक था. चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित का फॉर्म में आना टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जड़ेजा, वरुण चक्रवर्ती.