Rohit Sharma Press Conference: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2023 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. यह मैच दोनों टीमों के लिए सबसे महत्वपूर्ण है, क्योंकि जीतने वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी. इस बीच भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें प्रेशर तो हर मैच में रहता है. हमारा फोकस अच्छा क्रिकेट खेलने पर है. इस टीम के खिलाड़ी वर्तमान में ही जीते हैं. खिलाड़ियों का फोकस अपने खेल को इंप्रूव करने पर रहता है. जो पहले हुआ वो अब इतिहास है. पीछे बीती बातों का ज्यादा महत्व नहीं है. टीम का माहौल नतीजों की वजह से नहीं बदलना चाहिए.
फोकस खेल को इंप्रूव करने पर
दरअसल, भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि खिलाड़ियों का फोकस अपने खेल को इंप्रूव करने पर रहता है. जो पहले हुआ वो अब इतिहास है. पीछे बीती बातों का ज्यादा महत्व नहीं है. इसके अलावा भी उन्होंने कई सवालों का जवाब दिया. गेंदबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि कल पार्ट टाइमर्स की गेंदबाज़ी की जरूरत ना पड़े. टीम के माहौल पर उन्होंने कहा कि धर्मशाला में मिले ब्रेक में टीम एकसाथ थी, टीम में एक फैशन शो भी हुआ था. टीम का माहौल अच्छा रखने में मदद मिलती है.
टीम का माहौल अच्छावहीं एक सवाल के जवाब में उन्होंने दू टूक कहा कि मेरी जर्नी के बारे में सोचने का वक्त अभी मेरे पास नहीं है. मैं 19 नवंबर के बाद उसके बारे में सोचूंगा. कीवी टीम के बारे में उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड अनुशासित टीमों में से एक है. न्यूजीलैंड के खिलाड़ी हमारे खिलाड़ियों के साथ काफी क्रिकेट खेले हैं. दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे के खेल जानते हैं. मेरे लिए तीनों फॉर्मेट बराबर हैं.
‘टॉस बड़ा फैक्टर नहीं’वानखेड़े के बारे में उन्होंने कहा कि मैंने यहां बहुत क्रिकेट खेला है. मुझे लगता है कि टॉस बड़ा फैक्टर नहीं होगा. हमने पिछले वर्ल्ड कप से सबक लिया है. हमने लीग स्टेज में बहुत अच्छा क्रिकेट खेला है. फिलहाल हमारा फोकस आगे है. वहीं इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें भारत के खिलाफ कड़ी चुनौती मिलेगी. उन्होंने कहा कि भारत एक मजबूत टीम है, जिसमें कई अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड को मैच में अच्छा खेलने के लिए पूरी कोशिश करनी होगी.