rohit sharma perth test big update likely to miss border gavaskar trophy first clash | IND vs AUS: रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं? बेटे के जन्म के बाद आया सबसे बड़ा अपडेट

admin

rohit sharma perth test big update likely to miss border gavaskar trophy first clash | IND vs AUS: रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच खेलेंगे या नहीं? बेटे के जन्म के बाद आया सबसे बड़ा अपडेट



Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने, जब उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया. हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि इस कपल ने 16 नवंबर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर की. रोहित इस समय परिवार के साथ ही हैं और बच्चे के जन्म के चलते ही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम के साथ ऑस्ट्रलिया रवाना नहीं हुए. चूंकि, अब बेटे का जन्म हो चुका तो सभी का यही सवाल है कि क्या वह 22 नवंबर से शुरू होने वाले पर्थ टेस्ट मैच में खेलते नजर आएंगे? इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है.
क्या पर्थ टेस्ट का हिस्सा होंगे रोहित?
रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में होने वाले पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट से बाहर हो सकते हैं, क्योंकि भारतीय कप्तान अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए मुंबई में ही रहेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय कप्तान ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के हितधारकों को अपने फैसले के बारे में बता दिया है. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने कहा, ‘हां, रोहित शर्मा पहले टेस्ट में नहीं खेलेंगे. वह अपने परिवार और नवजात शिशु के साथ कुछ और समय बिताना चाहते हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड उनके फैसले का पूरा सम्मान करता है.’
बच्चे के जन्म की दी खुशखबरी
रोहित और रितिका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपने चार सदस्यीय परिवार की एनिमेटेड तस्वीर के साथ फैंस को खुशखबरी दी. फोटो पर कैप्शन में लिखा, ‘परिवार – जिसमें हम चार हैं.’ पोस्ट पर कैप्शन में बेटे की DOB भी लिखी थी – ‘15.11.2024’.

परिवार के साथ हैं रोहित 
रोहित टीम के साथ पर्थ नहीं गए और अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए मुंबई में ही रुके. उन्होंने खुद को सीरीज के पहले मैच से बाहर नहीं रखा और जब टीम के बाकी खिलाड़ी पर्थ में पसीना बहा रहे थे, तब मुंबई में ट्रेनिंग और बल्लेबाजी करके खुद को तैयार रखा. भारतीय कप्तान अपनी बल्लेबाजी और जिम सेशन के लिए रिलायंस कॉरपोरेट पार्क (RCP) और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) की सुविधाओं का इस्तेमाल कर रहे थे. 
कौन होगा कप्तान?
अब जबकि रोहित पर्थ टेस्ट में खेलने की संभावना न के बराबर है तो ऐसे में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की अगुआई करेंगे. ओपनिंग में केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं.



Source link