Rohit Sharma or Virat Kohli who should retire Former Ravi Shastri statement created a sensation | रोहित शर्मा या विराट कोहली, किसे लेना चाहिए संन्यास? पूर्व कोच के बयान ने मचाई सनसनी

admin

Rohit Sharma or Virat Kohli who should retire Former Ravi Shastri statement created a sensation | रोहित शर्मा या विराट कोहली, किसे लेना चाहिए संन्यास? पूर्व कोच के बयान ने मचाई सनसनी



Rohit Sharma Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया ने मेलबर्न टेस्ट में 184 रन से जीत हासिल करके सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. सिडनी में चौथा मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाएगा. भारत के पास सीरीज बराबर करने का मौका होगा. मेलबर्न में खराब प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया एक बार फिर से निशाने पर है. खासकर कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को तो संन्यास लेने की सलाह दी जा रही. सोशल मीडिया पर फैंस नाराज हैं और लगातार दोनों के खिलाफ लिख रहे हैं.
शास्त्री ने विराट को किया सपोर्ट
इसी बीत, भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने रोहित और विराट के संन्यास पर बड़ी बात कही है. शास्त्री ने विराट कोहली को 3 से 4 साल और टेस्ट क्रिकेट खेलते रहने का समर्थन किया है. हालांकि, उन्होंने सुझाव दिया कि रोहित शर्मा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के समापन के बाद अपने करियर पर फैसला लेना पड़ सकता है. रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज के दौरान बल्लेबाज के तौर पर कुछ खास नहीं कर पाए. पहली पारी में सिर्फ 3 रन बनाने के बाद वह दूसरी पारी में 9 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, विराट ने 36 और 5 रन ही बनाए.
रवि शास्त्री ने क्या कहा?
रवि शास्त्री ने ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ”नहीं, मुझे लगता है कि विराट कोहली खेलेंगे. विराट कुछ समय तक खेलेंगे, आज जिस तरह से वे आउट हुए उसे भूल जाइए. मुझे लगता है कि वे 3 या 4 साल और खेलेंगे. जहां तक ​​रोहित का सवाल है, यह एक फैसला है. शीर्ष क्रम में उनका फुटवर्क पहले जैसा नहीं है.  शायद कई बार वे गेंद को पकड़ने में थोड़ा देर कर देते हैं. इसलिए सीरीज के अंत में यह उनका फैसला है.”
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की कप्तानी में एक और कलंक, मेलबर्न में 13 साल बाद टेस्ट हारा भारत, सीरीज में पिछड़ा
रोहित-कोहली का प्रदर्शन
कोहली ने सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान पर्थ में शतक बनाया था, लेकिन उसके बाद से वे संघर्ष कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार ऑफ स्टंप के बाहर अपनी अनुशासित गेंदबाजी से स्टार बल्लेबाज को परेशान किया है. पर्थ के शतक के बाद से कोहली के स्कोर 7, 11, 3, 36 और 5 रहे हैं. दूसरी ओर, रोहित शर्मा क्रीज पर खोए हुए नजर आ रहे हैं, उन्होंने सीरीज में अब तक 3, 6, 10, 3 और 9 के स्कोर बनाए हैं. तीन टेस्ट मैचों में उन्होंने सिर्फ 31 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: WTC Points Table: मेलबर्न टेस्ट के बाद पॉइंट्स टेबल में उथल-पुथल, फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? बदल गए समीकरण
रोहित शर्मा से हो रही ये गलती
रवि शास्त्री ने रोहित शर्मा के साथ सहानुभूति जताते हुए स्वीकार किया कि भारतीय कप्तान 5वें दिन की सुबह ऑस्ट्रेलिया के लगातार गेंदबाजी आक्रमण के सामने ज्यादा कुछ नहीं कर सकते थे. उन्होंने कहा, ”यह आउट होने का तरीका है. रोहित शर्मा अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में फ्रंट फुट गेंद की पिच के करीब होते हैं. ट्रिगर मूवमेंट होता है और फिर फ्रंट फुट जम जाता है.बल्ला गेंद की तरफ जाता है, इसलिए आप शरीर से दूर खेल रहे होते हैं. उन्होंने (ऑस्ट्रेलिया) उनके सामने अच्छी गेंदबाजी की.”



Source link