rohit sharma on backing shubman gill says Free flowing batter exciting to watch india vs new zealand 3rd odi | 2023 के वर्ल्ड कप के लिए रोहित शर्मा की पहली पसंद है ये खिलाड़ी? खुलेआम मान ली ‘बैक’ करने की बात

admin

Share



India vs New Zealand 3rd ODI, Rohit Sharma : भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में 12 रनों से जीत दर्ज की. यह जीत और बड़े अंतर की हो सकती थी लेकिन कीवी टीम के लिए माइकल ब्रैसवेल ने कमाल की पारी खेली. उन्होंने शतक लगाते हुए भारतीय फैंस की धड़कनें बढ़ा दी थीं लेकिन अंत में मेजबानों के पाले में ही गेंद गिरी. मुकाबले के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की. 
भारत ने 12 रनों से जीता मैच
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन का विशाल स्कोर बनाया. टीम इंडिया के लिए शुभमन गिल ने विस्फोटक अंदाज में दोहरा शतक जड़ा. इसके बाद माइकल ब्रैसवेल ने 78 गेंदों पर 140 रन बनाए. भारतीय फैंस की धड़कनें एक वक्त जैसे थम गई थीं लेकिन कीवी टीम 337 रन के स्कोर पर 49.2 ओवर में ऑलआउट हुई. भारत को 12 रनों से जीत मिली, जिसके साथ उसने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
गिल की पहली डबल सेंचुरी
टीम इंडिया के लिए 23 वर्षीय शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की. पंजाब से ताल्लुक रखने वाले इस स्टार ने 149 गेंदों पर 19 चौके और 9 छक्के जड़ते हुए 208 रन बनाए. वह वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज भी बन गए. वह डबल सेंचुरी लगाने वाले भारत के पांचवें और दुनिया के आठवें बल्लेबाज हैं. उनके बाद टॉप स्कोरर कप्तान रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 38 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 34 रन बनाए. 
रोहित ने ‘बैक’ करने पर कही ये बात
मुकाबला जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की. उन्होंने साथ ही कहा कि श्रीलंका सीरीज में ‘बैक’ करने का भी यही बड़ा कारण था. रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘वह (गिल) वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह जिस फॉर्म में हैं, हम उसका फायदा उठाना चाहते थे और इसलिए हमने श्रीलंका सीरीज में उनका समर्थन किया. फ्री-फ्लोइंग बैटर और यह देखना काफी रोमांचक है.’ गिल ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 70 जबकि तीसरे मैच में 116 रन बनाए थे.
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link