Rohit Sharma not played single foreign test match as team india captain ind vs ban | IND vs BAN: कप्तान रोहित की किस्मत ने फिर दिया धोखा, टीम इंडिया के लिए अभी-तक नहीं कर सके ये बड़ा काम

admin

Share



Rohit Sharma IND vs BAN 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज बुधवार (14 दिसंबर) से खेलने जा रही है. सीरीज की शुरुआत से पहले ही फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट के चलते पहले मैच से बाहर हो गए हैं. रोहित शर्मा की किस्मत ने उन्हें एक बार फिर धोखा दे दिया है, उनके पास सीरीज के पहले मैच में एक ऐसा काम करने का मौका था जो वह टीम इंडिया के लिए अभी तक नहीं कर सके हैं. 
रोहित की किस्मत ने फिर दिया धोखा
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने इसी साल की शुरुआत में टेस्ट की कप्तानी छोड़ी थी. विराट के इस फैसले के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को तीनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया था. लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) विदेश में अभी तक एक बार भी टेस्ट मैच की कप्तानी नहीं कर सके हैं. वह इस साल हर विदेशी टेस्ट सीरीज के पहले खराब किस्मत का शिकार हुए हैं. 
अभी-तक दो टेस्ट मैचों में की कप्तानी 
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक दो टेस्ट मैचों में ही कप्तानी की है. ये दोनों ही टेस्ट मैच भारत में ही खेले गए हैं और टीम को जीत भी मिली है, लेकिन विदेश में वह बतौर कप्तान एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल सके हैं. टीम इंडिया ने इस साल की शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेली थी, इस सीरीज के दौरान ही विराट ने कप्तानी छोड़ी थी. वहीं, रोहित हैमस्ट्रिंग की वजह से सीरीज में नहीं खेले थे, अगर वह फिट होते तो कप्तानी करते नजर आ सकते थे. 
कोरोना की वजह से भी गंवाया मौका 
टीम इंडिया जुलाई के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलने गई थी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को इस टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभालनी थी, लेकिन वह कोरोना की चपेट में आ गए थे, जिसके चलते इस टेस्ट मैच में वह खेलते दिखाई नहीं दिए थे. उनकी जगह तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टीम की कमान संभाली थी. वहीं अब बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले भी वह चोटिल हो गए हैं. 
दूसर टेस्ट मैच में कर सकते हैं कप्तानी 
बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को दूसरे मैच में हाथ के अंगूठे में गंभीर चोट लगी थी. इस चोट के चलते वह आखिरी वनडे से भी बाहर हो गए थे और अब पहले टेस्ट में भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. लेकिन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) सीरीज के दूसरे टेस्ट से बाहर नहीं हुए हैं, ऐसे में वह दूसरे टेस्ट के दौरान पहली बार विदेश में बतौर कप्तान टेस्ट खेलते दिखाई दे सकते हैं.  
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi – अब किसी और की ज़रूरत नहीं



Source link