नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान बन गए हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम बहुत ही प्रचंड फॉर्म में चल रही है, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कई प्लेयर्स को टीम इंडिया में मौका नहीं दिया है. ऐसे में रोहित के उनके साथ रिश्ते बिगड़ सकते हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट बेंगलुरू के मैदान पर 12 मार्च को खेला जाएगा.
इस घातक गेंदबाज को किया नजरअंदाज!
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज और पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को मौका नहीं दिया था, जबकि सिराज बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे थे. उनके पास वह काबिलियत है कि वो किसी भी पिच पर विकेट हासिल कर सके. डेथ ओवर्स और पारी की शुरुआत में हमेशा ही उन्होंने टीम इंडिया के विकेट दिलाए हैं. जब भी पहले कप्तान को विकेट की आवश्यकता होती थी, वह मोहम्मद सिराज का नंबर घुमा देते थे. सिराज ने अपने दम पर टीम को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में कई मैच जिताए हैं. फिर भी कप्तान रोहित शर्मा उन्हें खेलने का मौका नहीं दे रहे हैं.
टीम इंडिया से बाहर है ये स्पिनर
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पिछले कई दौरे से टीम के साथ हैं, लेकिन उन्हें भारत की प्लेइंग इलेवन में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. कुलदीप की रहस्मयी गेंदबाजी को खेलना किसी के लिए भी आसान नहीं है. उनके पास स्पिन का ऐसा जादू है, जिससे कोई भी बल्लेबाज बच नहीं पाया है. उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया (Team India) को कई मैच जिताए हैं. वह बहुत ही किफायती गेंदबाजी के लिए पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. उनका बॉलिंग एक्शन किसी को भी समझ नहीं आता है, जिससे वह विकेट चटकाने में सफल रहते हैं, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने हमेशा ही इस प्लेयर को नजरअंदाज किया है.
इस धाकड़ विकेटकीपर को नहीं मिला मौका
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की तरफ से खेलने वाले ईशान किशन (Ishan Kishan) को ओपनिंग करवाने के बहुत सारे मौके दिए, लेकिन टीम इंडिया में शामिल केएस भरत (KS Bharat) को वह टीम इंडिया में डेब्यू तक करने का मौका नहीं दे रहे हैं. भरत बहुत ही शानदार बल्लेबाज हैं और विकेट पर आते ही चौकों और छक्कों की बरसात कर देते हैं. भरत ने अपने दम आरसीबी टीम को कई मैच जिताए हैं. उनके तरकश में हर वो तीर मौजूद है, जो किसी भी विरोधी टीम को धराशाई कर सके, फिर ये खिलाड़ी प्लेइंग इलेवन में मौका पाने की तलाश में है.