ICC ODI Batters Rankings : ICC वनडे बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कमाल ही कर दिया है. वह भारतीय क्रिकेट के वर्तमान नंबर-1 ODI बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने युवा स्टार शुभमन गिल पीछे छोड़कर यह स्थान हासिल किया है. बता दें कि विराट कोहली भी रोहित शर्मा से पीछे हैं. दरअसल, रोहित शर्मा ने अपने साथी बल्लेबाज शुभमन गिल से दूसरा स्थान छीना है. हिटमैन वनडे फॉर्मेट में अब दुनिया के दूसरे नंबर के बल्लेबाज बन गए हैं. गिल तीसरे स्थान पर फिसल गए हैं. बताते चलें कि पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पहले स्थान पर बरकरार हैं.
बाबर आजम की छिन सकती है बादशाहत
रोहित शर्मा ने ICC वनडे रैंकिंग में नंबर-2 पर पहुंचते ही बाबर आजम की कुर्सी पर खतरा मंडरा गया है. रोहित शर्मा वनडे में बल्लेबाजों की आईसीसी रैंकिंग में एक पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. भारतीय कप्तान, बाबर आजम की टॉप रैंकिंग के भी करीब पहुंच गए हैं. वह बाबर आजम के 824 अंकों से केवल 59 अंक पीछे हैं. युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं, जबकि विराट कोहली रैंकिंग में चौथे स्थान पर हैं.
— ICC (@ICC) August 14, 2024